You are here
Home > Uncategorized > कूनो बना चीतों की कब्रगाह, अब एक और चीते की मौत

कूनो बना चीतों की कब्रगाह, अब एक और चीते की मौत

भोपाल/श्योपुर – मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला जारी है। मंगलवार को फिर एक चीते की मौत हो गई। चीता तेजस बाड़े में मृत पाया गया। उसके शरीर पर घाव के निशान मिले है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि आपस में टकराव से तेजस की मौत हुई है। पार्क प्रबंधन की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, सुबह लगभग 11 बजे मॉनिटरिंग टीम द्वारा नर चीता तेजस (बोमा क्रमांक 6) की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान देखे गए। इसकी सूचना मॉनिटरिंग टीम द्वारा पालपुर मुख्यालय पर उपस्थित वन्य प्राणी चिकित्सकों को दी गई। वन्य प्राणी चिकित्सकों द्वारा मौके पर जाकर तेजस चीते का मुआयना किया और प्रथम दृष्टया घावों को गंभीर पाया। इसके बाद तेजस को बेहोश कर उपचार करने के लिए अनुमति प्राप्त कर तैयारी के साथ चिकित्सकों का दल मौके पर रवाना हुआ। लेकिन जब टीम 2 बजे पहुंची तो नर चीता तेजस मृत पाया गया। चीता तेजस को लगी चोटों के संबंध में जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Top