You are here
Home > Uncategorized > केंद्र और मप्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

केंद्र और मप्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

कमलनाथ, जे.पी. अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ नेता हुये शामिल

भोपाल – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, अभा कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रभारी जे.पी. अग्रवाल एवं मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की उपस्थित में आज केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मौन सत्याग्रह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय प्रांगण के सामने किया किया गया। मौन सत्याग्रह में कांग्रेस विधायकगण, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
अभा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अड़ानी के संबंधों पर सवाल उठाकर उन्हंे उजागर करते रहे हैं। भाजपा द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ कुटिल कदम उठाकर उनकी लोकसभा से सदस्यता को अयोग्य घोषित कर दिया गया, सत्ता के दुरूपयोग के खिलाफ सच्चाई और साहस के साथ अपनी लड़ाई लड़ने और जनता के मुद्दे उठाने में राहुल गांधी हमेशा आगे रहते हैं। देश और प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियांे को देखते हुये अब समय आ गया है कि हम एक साथ खड़े हो, और अपनी आवाज को बुलंद कर बतायें कि राहुल गांधी जी आप अकेले नहीं, करोड़ों कांग्रेसजन और आमजन सच्चाई और न्याय की लड़ाई में आपके साथ खड़े हैं।
राहुल गांधी जी द्वारा जारी सच्चाई और न्याय की इस लड़ाई में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने और जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का मौन सत्याग्रह किया गया।
मौन सत्याग्रह कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री अरूण यादव, सज्जन सिंह वर्मा, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, पीसी शर्मा, कमलेश्वर पटेल, पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा, राजीव सिंह, चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन, जे.पी. धनोपिया, आभा सिंह, गुरमीतर सिंह मंगू, चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, मोर्चा संगठनों एवं श्रीमती विभा पटेल, योगेश यादव, आशुतोष चौकसे, विभागों, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, प्रदीप अहिरवार, पुनीत टंडन, सच सलूजा, जिला अध्यक्ष मोनू सक्सेना, अरूण श्रीवास्तव सहित कांग्रेस विधायकगण, कांग्रेस पदाधिकारी, प्रवक्तागण, कार्यकर्ता, मोर्चा संगठनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Top