You are here
Home > Uncategorized > जनाक्रोश यात्रा में उमड़े जनसैलाब ने लिखी सत्ता परिवर्तन की इबारत – अजय सिंह

जनाक्रोश यात्रा में उमड़े जनसैलाब ने लिखी सत्ता परिवर्तन की इबारत – अजय सिंह

भाजपा सरकार ने अंग्रेजी हुकूमत की यादों को ताजा किया यात्रा के दौरान जनता से मिले सम्मान और आशीर्वाद के लिए कृतज्ञ हूँ – अजय सिंह

भोपाल – मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि 19 सितम्बर को रीवा से शुरू हुई यात्रा के दौरान जनता का कांग्रेस के प्रति जो स्नेह और आशीर्वाद दिखाई दिया वह इससे पहले कभी नहीं देखा गया उन्होंने जनाक्रोश यात्रा के अंतिम दिन रायसेन जिले की उदयपुरा, सिलवानी और भोजपुर विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित सभाओं में कहा कि 14 दिवसीय इस यात्रा में उमड़े अपार जनसैलाब ने मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन की इबारत लिख दी है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी संजय कपूर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में गाडरवाड़ा, सिलवानी, उदयपुरा, भोजपुर एवं सांची विधानसभा क्षेत्र के गाडरवाड़ा, कामती, सांईखेड़ा, उदयपुरा, बिझनहाई, सिलवानी, चिचोली, गैरतगंज, देवनगर, सिरसोदा, नरवर, नकतरा, सुल्तानपुर, गौहरगंज एवं मंडीदीप में आयोजित जनाक्रोश यात्रा की जनसभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के 18 साल के कुशासन के खिलाफ अब आम जनता ने मोर्चा खोल दिया हैद्य इन 18 सालों में प्रदेश के किसानों, महिलाओं, गरीबों, बेरोजगारों, व्यापारियों, कर्मचारियों एवं आम जनता ने जो पीड़ा झेली है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकताद्य
अजय सिंह ने मनमाने बिजली के बिलों की वसूली का हवाला देते हुए कहा कि बिजली विभाग ने वसूली के नाम पर गरीबों के बच्चों के खिलौने तक जब्त किएद्य बर्बाद हुई फसल के कारण जो किसान बिजली का बिल जमा नहीं कर पाये उन्हें जेलों में ठूंस दिया गयाद्य अजय सिंह ने कहा कि जनता के ऊपर अत्याचार के मामले में भाजपा सरकार ने अंग्रेजी हुकूमत की यादें ताजा कर दी है।
अजय सिंह ने जनाक्रोश यात्रा के 14 दिनों में रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर एवं रायसेन जिलों की जनता द्वारा मिले अभूतपूर्व व ऐतिहासिक प्रेम और आशीर्वाद के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आम जनता ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ कांग्रेस को ताकत दी है उस विश्वास को हम हमेशा कायम रखेंगेद्य अजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि जनता आपकी ताकत हैद्य आप सब संगठित होकर जनता की आवाज को बुलन्द करिये और इतिहास की सबसे भ्रष्ट भाजपा सरकार से जनता को मुक्ति दिलाइये।


भाजपा ने फगन सिंह सिर्फ दिखाने के लिए रखा है – कमलेश्वर पटेल

शिवराज सिंह ने आदिवासियों के विकास को रोका – ओंकार सिंह मरकाम

श्री कमलेश्वर पटेल द्वारा मंडल के निवास विधानसभा से अपना दौर चालू किया जन आक्रोश यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री एवं विधायक एवं सीडब्ल्यूसी के सदस्य श्री कमलेश्वर पटेल जी ने संबोधित करते हुए बोला कि भाजपा की झूठी सरकार ने मध्य प्रदेश में आदिवासियों पिछड़ा वर्ग युवा एवं महिलाओं के साथ जो जन विरोधी नीतियों की वजह से अत्याचार बड़ा है मध्य प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में अपना बदला चुकाने जा रही है क्योंकि 19 साल जो शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मौका दिया गया है उसके बाद भी आदिवासियों के ऊपर होते अत्याचार महिलाओं पर रेप की घटनाएं पिछड़ों का 27 प्रतिशत आरक्षण रोक देना और कोर्ट का बहाना कर देना युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी आम जनता किसान एवं समाज का हर वर्ग महंगाई की मार से त्राहिमाम त्राहिमाम है लेकिन यह नकारा और जन विरोधी सरकार के सामने किसी के दर्द का कोई मोल नहीं है क्योंकि यह व्यापारियों उद्योगपतियों की सरकार है गरीबों का कोई काम नहीं करती।

विधानसभा निवास क्षेत्र में उपस्थित जन समूह को संबोधित श्री पटेल ने बोला शिवराज सिंह चौहान की नियत में खोट है अभी उन्होंने लाडली बहन योजना में सारे परिवारों की बहनों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है परंतु इसके बावजूद अब फिर से प्रधानमंत्री आवास के लिए पोर्टल खोला है जिसमें फिर से जानकारी भरवाना कागजी कार्रवाई करना जिससे कि हमारी बहनों को परेशानी आ रही है और निकट भविष्य में आचार संहिता विधानसभा चुनाव की लग जाएगी और वह काम रुक जाएगा यह सिर्फ ठगने का गुमराह करने का काम करने की उनकी नियत है गरीबों के हित के काम करना नहीं चाहते हैं एवं डिंडोरी की विधानसभा शहपुर के दौरान कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी पिछड़ा वर्ग महिलाओं के आत्मसम्मान के लिए कुछ नहीं किया है बल्कि इसके इतर मध्य प्रदेश में इन समाजों पर बढ़ते हुए अत्याचार और एनसीआरबी का जो रिकार्ड बताता है कि मध्य प्रदेश में 35ः आदिवासी और पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार पिछले 3 साल में अत्यधिक हो रहे है अब आपको सोचना पड़ेगा कि मध्य प्रदेश में अपने बच्चों के भविष्य के लिए अपने आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस के साथ आपको एक एकजुट होकर वोट करना पड़ेगा के दिखाने पड़ेगी जब भी आपके मध्य प्रदेश और आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित है मध्य प्रदेश क
शिवराज सरकार के दौरान पिछले कई सालों से महिलाओं में अत्याचार में एक नंबर देश में हो गया है आदिवासियों के कपाल पर मूत्र विसर्जन की घटना हो अनूपपुर में चप्पलों से पिटाई की घटना हो नेमावर में हत्या करने की घटना हो इन घटनाओं में भाजपा के नेताओं की संलिप्त निकाल कर आई कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में मिल रहे अपार जन समर्थन से घबरा गई है। कमलनाथ जी की सरकार ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में 27लाख किसानों का कर्ज माफ किया था जो कि आगे भी किया जाएगा एवं 100 रू. में 100 यूनिट बिजली दी थी जो कि अब 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ कब कमलनाथ जी ने वचन दिया है 1500 रू. हमारी बहनों को स्वाभिमान राशि दी जाएगी 500 रू. में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और किसानों को 5 हॉर्स पावर तक की बिजली माफ और कृषि के लिए 10 हॉर्स पावर के मोटर के बिल माफ किए जाएंगे किसानों पर भाजपा कैसे लगाए गए हैं उनको हटाने का काम किया जाएगा।
जनसभा में उपस्थित श्री कमलेश्वर पटेल श्री कुलदीप नागरा की पूर्व मंत्री पंजाब सरकार पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री ओंकार सिंह मरकाम निवास विधायक श्री डॉक्टर अशोक मर्सकोले बिछिया विधायक श्री नारायण शहपुर विधायक श्री भूपेन मरावी जिला अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस अध्यक्ष अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

Top