You are here
Home > Uncategorized > नेता प्रतिपक्ष ने कहा: षड्यंत्र से लहार जीतना चाहती बीजेपी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा: षड्यंत्र से लहार जीतना चाहती बीजेपी

डॉ गोविंद सिंह ने अंबरीश शर्मा पर लगाए हलफनामा में अपराध छिपाने के आरोप

भिण्ड- भिण्ड की पांचों विधानसभा में लहार सीट इन दिनों सुर्खियों में है। यहां बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीष शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ गोविंद सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है। इस सीट पर सात बार के कांग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह का कब्जा है। उन्होंने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बीजेपी प्रत्याशी पर हलफनामा पर अपराध छिपाए जाने के आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लहार विधानसभा जीत का सपना प्रदेश की भाजपा सरकार पिछले 35 सालों से खुली आंखों से देख रही है। अब लहार विधानसभा पर काबिज होने के लिए बीजेपी षड्यंत्र कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह अपराध मुक्त प्रदेश का दावा करते हैं, लेकिन लहार में ऐसे व्यक्ति को बीजेपी का प्रत्याशी बनाया है जिसके खिलाफ प्रदेश से लेकर देश की राजधानी तक में गंभीर अपराध के मामले दर्ज है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि स्थानीय भाजपा प्रत्याशी अंबरीश शर्मा द्वारा लगातार उनके ऊपर निजी हमले कर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। जबकि वे खुद हत्या के प्रयास से लेकर कई गंभीर वारादातों में शामिल रहे हैं।

Top