You are here
Home > Uncategorized > भोपाल में सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज 5 कालोनियों के लोगों ने कीचड़ स्नान करके विरोध जताया

भोपाल में सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज 5 कालोनियों के लोगों ने कीचड़ स्नान करके विरोध जताया

7 फरवरी को विकास यात्रा के दौरान विधायक कृष्णा गौर ने यहां भूमि पूजन किया था

भोपाल – भोपाल में भूमि पूजन के 6 महीने बाद भी बाग मुगालिया क्षेत्र में सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज पांच कालोनियों के लोगों ने रविवार को कीचड़ स्नान करके विरोध जताया। 7 फरवरी को विकास यात्रा के दौरान विधायक कृष्णा गौर ने यहां भूमि पूजन किया था। स्थानीय रहवासी डॉ. पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि वे कई बार वार्ड कार्यालय गए और निगम अफसरों से भी बात की, पर सड़क बनना शुरू नहीं हुई। निगम की लापरवाही से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। बारिश के कारण कीचड़ से भरे रास्ते से गुजरने को रहवासी मजबूर हैं।
5 साल से यही हालात
प्रोस्पेरा कॉलोनी, डीलक्स, गायत्री विहार, यशोदा गार्डन, रामेश्वर डीलक्स कॉलोनी के 150 रहवासियों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। रहवासियों का कहना है कि 5 साल से यही हालात हैं।

Top