You are here
Home > Uncategorized > मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त की

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त की

कुछ चीतों को राजस्थान शिफ्ट करने का सुझाव दिया

नई दिल्ली – मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त की है। देश की शीर्ष अदालत ने कहा, ‘अफ्रीका – नामीबिया से जितने चीते लाए गए थे, उनमें से 40 फीसदी की मौत हो चुकी है। जबकि, इन्हें भारत लाए हुए अभी एक साल पूरा भी नहीं हुआ है। मौत का यह आंकड़ा कोई अच्छी बात नहीं है।’
जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान कहा, ‘केंद्र सरकार को राजनीति से ऊपर उठकर कूनो से कुछ चीतों को राजस्थान शिफ्ट करने पर विचार करना चाहिए। क्यों नहीं आप राजस्थान में कोई अच्छी जगह ढूंढते हैं? सिर्फ इसलिए कि राजस्थान में विपक्षी दल की सत्ता है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस प्रस्ताव पर विचार न करें।’
कूनो में नामीबिया और साउथ अफ्रीका से चीते लाकर शिफ्ट किए गए हैं। अब तक 8 चीतों की मौत हो चुकी है। कोर्ट ने कहा, ‘पिछले सप्ताह में ही

Top