You are here
Home > Uncategorized > विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी मध्य प्रदेश कांग्रेस अब घर-घर जाकर समृद्धि कार्ड भरवाएगी

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी मध्य प्रदेश कांग्रेस अब घर-घर जाकर समृद्धि कार्ड भरवाएगी

महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह, पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य गारंटियों का उल्लेख रहेगा

भोपाल- विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी मध्य प्रदेश कांग्रेस अब घर-घर जाकर समृद्धि कार्ड भरवाएगी। इसमें महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह, पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य गारंटियों का उल्लेख रहेगा।

मतदाताओं का सत्यापन भी होगा

इसके साथ ही अगस्त से मतदाताओं का सत्यापन भी किया जाएगा। मतदान केंद्रवार सूची बनाकर पात्र के नाम सूची में जुड़वाने के साथ अपात्रों के नाम हटाने के लिए निर्वाचन कार्यालय को आवेदन दिए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस कार्य की जिम्मेदारी संगठन ने युवा कांग्रेस को दी है।

जिलों में 50 लाख से अधिक आवेदन का दावा

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन का दावा है कि जिलों में 50 लाख से अधिक आवेदन हो चुके हैं। वहीं, अब मध्यप्रदेश समृद्धि कार्ड भरवाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डा.विक्रांत भूरिया का कहना है कि प्रदेशवासियों से समृद्धि कार्ड भरवाया जाएगा। इसमें पार्टी की सरकार बनने पर जो पांच गारंटियां लागू की जाएंगी, उनके लिए पंजीयन होगा।

Top