You are here
Home > Uncategorized > शिवराज ने स्वीकार किया कि रसोई गैस सिलेंडर के लिए एक हजार रुपए से ज्यादा कीमत वसूलकर जनता की गाढ़ी कमाई की लूट मचा रखी थी – कमलनाथ

शिवराज ने स्वीकार किया कि रसोई गैस सिलेंडर के लिए एक हजार रुपए से ज्यादा कीमत वसूलकर जनता की गाढ़ी कमाई की लूट मचा रखी थी – कमलनाथ

जनता अब जान चुकी है कि शिवराज केवल घोषणावीर हैं

भोपाल – मध्यप्रदेश में महिलाओं को 450 रुपए में रसोई गैस देने के आदेश निकलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जमकर घेरा है। कमलनाथ शिवराज को घोषणा वीर बताते हुए कहा कि आपका टाइम अब खत्म हो चुका है। नाथ ने ट्वीट किया कि शिवराजजी आपने स्वीकार कर लिया है कि रसोई गैस सिलेंडर के लिए एक हजार रुपए से भी ज्यादा कीमत वसूलकर भाजपा सरकार ने जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई की लूट मचा रखी थी। LPG के दाम घटाकर 500 रुपए करने का वचन हमने जनता को दिया, तब आपने सरकार की इस लूट पर पर्दा डालकर सिलेंडर सस्ता करने की घोषणा की है। लेकिन जनता अब जान चुकी है कि आप केवल घोषणावीर हैं।
चुनावी दौर में आपके भाषणों में घोषणाओं की बाढ़ खुद बयां करती हैं कि आप अब तक सत्ता के नशे में चूर होकर केवल बातें ही कर रहे थे। आपका वक्त अब खत्म होने को है, अब जनता का वक्त आ रहा है। चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार आ रही है, जिसमें जनता को भाजपा सरकार की लूट, महंगाई और मुसीबत से मुक्ति मिलेगी।

Top