You are here
Home > Uncategorized > सतपुड़ा भवन में आग के समय पांच करोड़ रुपये से खरीदी हाइड्रोलिक मशीन घटना स्थल पर शोपीस बनकर खड़ी रही

सतपुड़ा भवन में आग के समय पांच करोड़ रुपये से खरीदी हाइड्रोलिक मशीन घटना स्थल पर शोपीस बनकर खड़ी रही

मशीन तो खरीद ली लेकिन भोपाल नगर निगम ने ऑपरेटर ही नियुक्त नहीं किया

भोपाल – अरेरा हिल्‍स पर मंत्रालय (वल्‍लभ भवन) के पास स्‍थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को लगी आग ने नगर निगम के अग्निशमन अमले की पोल खोल दी। कुशल आपरेटर नहीं होने से पांच करोड़ रुपये से खरीदी 170 फीट ऊंचाई तक काम बुझाने में सक्षम हाइड्रोलिक मशीन घटना स्थल पर शोपीस बनकर खड़ी रही। यदि प्रशिक्षित कर्मचारी होते तो इस मशीन की मदद से महज 80 फीट ऊंचे सतपुड़ा भवन में लगी आग पर शुरुआत में ही काबू पाया जा सकता था।
आग दोपहर करीब 3.30 बजे सतपुड़ा भवन के तीसरी मंजिल पर स्थित टाइबल विभाग के कार्यालय में लगी थी। इसकी सूचना सबसे पहले पुलिस फायर कंट्रोल रूम को दी गई। जब दमकलें पहुंचीं तब तक आग चौथी मंजिल पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय को भी अपनी चपेट में ले लिया। तब तक नगर निगम का अग्निशमन विभाग भी पहुंच गया लेकिन इमारत की ऊंचाई अधिक होने और हवा के विपरीत होने से पानी की बौछार भी अंदर आग तक नहीं पहुंच पा रही थी। ऐसे में नगर निगम के 170 फीट ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म को बुलाया गया। लेकिन इस मशीन को चलाने के लिए कुशल आपरेटर नहीं होने से इसका उपयोग नहीं किया जा सका। इस हाइड्रोलि

Top