You are here
Home > Uncategorized > सावन माह में सभी जिलों में शिव अर्चन, रुद्राभिषेक के साथ हनुमान जी के मंदिरों में होगें सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के आयोजन

सावन माह में सभी जिलों में शिव अर्चन, रुद्राभिषेक के साथ हनुमान जी के मंदिरों में होगें सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के आयोजन

मप्र कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ की बैठक में हुआ निर्णय

भोपाल – मप्र कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा गोस्वामी की अध्यक्षता में आज प्रदेश कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और कांग्रेसजनों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी जेपी धनोपिया, महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
ऋचा गोस्वामी ने बताया कि धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों ने आगामी त्योहारों के धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजनों की रूपरेखा को लेकर बैठक की गई। बैठक में सावन माह में आने वाले सभी सोमवार एवं अन्य धार्मिक त्यौहारों में प्रदेश के सभी जिलों में शिव अर्चन व रुद्राभिषेक सहित संकट मोचन हनुमान जी के मंदिरों में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जाये। साथ ही प्रदेश के यशस्वी कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के संरक्षण में सावन मंे निकलने वाली कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन कर स्वागत किया जाये।
बैठक के दौरान प्रकोष्ठ में बनाये गये नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये। जिसमें उमाशंकर चौबे को प्रकोष्ठ में दमोह का अध्यक्ष, रामजी साहू को डिंडोरी का जिला महामंत्री, श्रीमती प्रेरणा शर्मा को जिला अध्यक्ष बैतूल, नंदनी तिवारी जिला उपाध्यक्ष बैतूल, गौरव गोयल को जिला अध्यक्ष नीम

Top