You are here
Home > Uncategorized > सिंधिया को कहा जाता है कि आप ग्वालियर-चंबल में मत जाइएगा, वहां जूते बजेंगे – रणदीप सिंह सुरजेवाला

सिंधिया को कहा जाता है कि आप ग्वालियर-चंबल में मत जाइएगा, वहां जूते बजेंगे – रणदीप सिंह सुरजेवाला

भारतीय जनता पार्टी हार का मुंह सामने देखकर बौखलाई हुई है

भोपाल – कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘BJP में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिर फुटौव्वल सभी हर रोज देख रहे हैं। सिंधिया को कहा जाता है कि आप ग्वालियर-चंबल में मत जाइएगा। वहां जूते बजेंगे।’ सुरजेवाला ने कांग्रेस नेताओं के गढ़ में बीजेपी नेताओं की जन आशीर्वाद यात्राओं को लेकर ये बात शुक्रवार को कही।
सुरजेवाला ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के रूट मैप को लेकर पीसीसी में सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और AICC द्वारा नियुक्त प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने भाजपा और सिंधिया पर हमला बोला।
सुरजेवाला ने कहा, ‘राकेश सिंह को यात्रा का प्रभारी बनाकर 3 दिन से मंच पर चढ़ने की इजाजत नहीं दी जा रही है। वीडी शर्मा को बैरियर से कूदकर स्टेज तक आने की जहमत करनी पड़ रही है। इनके नेता किस तरह से अपमानित हो रहे हैं। क्या यह नहीं दर्शाता कि भारतीय जनता पार्टी हार का मुंह सामने देखकर बौखलाई हुई है। उसका इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है कि मई 2011 में शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. मनमोहन सिंह के साथ बीना रिफाइनरी के 12 हजार करोड़ के निर्माण और उद्घाटन में हिस्सा लिया हो और अब वह दोबारा कसीदे पढ़ रहे हैं। उसमें एक नई मशीन लगाओगे तो जनता का करोड़ों रुपया खर्च कर दोगे।’

झूठे शिवराज वोट नहीं, जनता से माफी मांगें

सुरजेवाला ने कहा- आज का समाचार पत्र कह रहा है कि मध्यप्रदेश पर जीडीपी का 34% कर्ज हो गया है। शिवराज झूठे हैं, वे एक महीने में 3000 घोषणाएं कर चुके हैं। उनकी कोई घोषणा लागू नहीं होने वाली और न ही वे लागू कर सकते हैं। उन्हें मालूम है कि झूठ बोलो और झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो। वे झूठ बोलकर लोगों को बरगला रहे हैं, लेकिन क्या वे मध्यप्रदेश के साढे़ आठ करोड़ लोगों को नासमझ मानते हैं। शिवराज जी वोट नहीं, माफी मांगो।

जिनके पूर्वज गोडसे के उत्तराधिकारी, वे गांधी की बात करते हैं

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- जिन लोगों के पूर्वज असल में गोडसे के उत्तराधिकारी हैं, वे महात्मा गांधी की बात करते हैं। कांग्रेस का इतिहास यह रहा है कि हमने भारत के लिए हमेशा सीने पर गोली खाई है। महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी हों चाहे राजीव गांधी। यही नहीं हमारे मुख्यमंत्री चाहे वे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह, छत्तीसगढ़ के विद्या चरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल जैसा लंबा इतिहास है.. इन्होंने इस देश को अपने खून से सींचने का काम किया।
सुरजेवाला ने कहा- धर्म और जाति के आधार पर, क्षेत्रवाद के आधार पर, भाषा के आधार पर, सोच और विचार के आधार पर, उन्हें कोई अधिकार नहीं है कि वे इस देश की परंपरा व संस्कृति को भारतीयता को चुनौती दें। सनातन परंपरा युग युगांतर से है। जब हम और आप नहीं होंगे, तब भी यह परंपरा

Top