You are here
Home > Uncategorized > 15 साल तक अड़ीबाजी-सट्टा, अब पट्टे के नाम पर भूमिहीन गरीबों के वोट बटोरने की तैयारी में मंत्री सारंग – डॉ. महेंद्र सिंह चौहान

15 साल तक अड़ीबाजी-सट्टा, अब पट्टे के नाम पर भूमिहीन गरीबों के वोट बटोरने की तैयारी में मंत्री सारंग – डॉ. महेंद्र सिंह चौहान

आचार संहिता में उलझाया तो कांग्रेस करेगी विरोध

भोपाल – 15 साल से विधायक,मंत्री रहते हुए विश्वास सारंग को नरेला के भूमिहीन गरीबों का ख्याल नहीं आया। सटोरिए, अड़ीबाज फलते-फूलते रहे। गरीब आम आदमी को सर की छत और दो वक्त की रोटी के लिए सिर्फ झूठे वादे मिले।चुनाव सर पर है, हार की दहलीज पर खड़े सारंग अब पट्टा बांटनें की तैयारी में हैं ताकि नाराज गरीबों को ठगकर उनके वोट बटोर सकें। यदि गरीबों को पट्टे देना है तो आचार संहिता लागू होने के पहले दिए जाएं।अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान ने मंगलवार को जारी बयान में यह बात कही।
डॉ. चौहान ने कहा कि नरेला विधानसभा के वार्ड 59 अन्ना नगर, वार्ड वार्ड 76 उड़िया बस्ती, ब्लू मून कॉलोनी, वार्ड 75 बड़वई, पलासी, गोंडिपुरा, नयापुरा, वार्ड 78 मोतीलाल नगर, अहसान नगर, चारबाल, वार्ड 77 नवाब कॉलोनी, वार्ड 44 मोती नगर जैसी तमाम बस्तियों में रहने वाले हज़ारों गरीब परिवार पिछले 15 सालों से पट्टे की मांग करते आ रहें है। मंत्री सारंग लगातार उन्हें झूठ आश्वासन देते रहे लेकिन कुछ नहीं किया। लिहाजा जनता में सारंग और भाजपा के लिए भारी नाराज़गी है।
डॉ. चौहान ने कहा कि 15 साल में नरेला में विकास के नाम हर गली चौराहे पर सारंग के झूठे दावों के सिर्फ बोर्ड लगाए गए। विकास हुआ तो सिर्फ अड़ीबाजी और सटोरियों का। अपराध में एक नम्बरी हो गया नरेला। अब ऐसे में बौखलाए सारंग पट्टे के नाम एक नया पैंतरा खेलने जा रहें। चुनिंदा क्षेत्रो में पट्टा बांटने की तैयारी में है। लेकिन क्षेत्र की गरीब और आमजनता अब किसी बहकावे में आने वाली नहीं है।डॉ ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में सारंग और भाजपा को सत्ता से बाहर कर प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में गरीब, आम आदमी की सरकार बनने जा रही है।

Top