You are here
Home > Uncategorized > 2 मार्च को MP में एंट्री करेगी राहुल की यात्रा

2 मार्च को MP में एंट्री करेगी राहुल की यात्रा

भोपाल – कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मध्यप्रदेश के मुरैना में एंट्री करेगी। यह यात्रा 5 दिन में मध्यप्रदेश में रहकर 6 मार्च को सैलाना होते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी।

तीन शहरों में हो सकती हैं बड़ी सभाएं

कांग्रेस नेताओं की मानें तो यात्रा के मध्यप्रदेश पड़ाव के दौरान राहुल गांधी की तीन शहरों में बड़ी सभाएं हो सकती हैं। इनमें ग्वालियर, ब्यावरा और रतलाम शामिल हैं। हालांकि, सभाओं के स्थानों को लेकर अंतिम चर्चा होनी बाकी है।

राहुल की यात्रा का संभावित रूट

2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मुरैना से एमपी में प्रवेश करेगी। फिर ग्वालियर, बामौर होते हुए घाटीगांव पहुंचेगी।
3 मार्च को घाटीगांव से मोहना, शिवपुरी, कोलारस होते हुए बदरवास के पास रात्रि विश्राम करेगी।
4 मार्च को बदरवास से शुरू होकर बमोरी, गुना, राघौगढ़, बीनागंज होते हुए ब्यावरा के आगे रात्रि विश्राम करेगी।
5 मार्च को ब्यावरा से शुरू होकर पचोर, सारंगपुर, शाजापुर, मक्सी होते हुए उज्जैन में रात्रि विश्राम होगा।
6 मार्च को उज्जैन से शुरू होकर बड़नगर, बदनावर रतलाम, सैलाना होते हुए राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी।

PCC चीफ 3 दिन तक तैयारियों का लेंगे जायजा

राहुल की यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी 22 से 24 फरवरी तक रतलाम, धार, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, गुना और शिवपुरी जिलों का दौरा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पटवारी 22 फरवरी को सुबह 10 बजे रतलाम में दोपहर 12 बजे सैलाना में, दोपहर 2.30 बजे बदनावर और शाम 4.30 बजे बड़नगर में तैयारियों के संबंध में इन जिलों के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 23 फरवरी को जीतू पटवारी सुबह 10 बजे शाजापुर में, दोपहर 12.30 बजे सारंगपुर में और 3.30 बजे ब्यावरा में शाजापुर और राजगढ़ जिले के स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। 24 फरवरी को पीसीसी चीफ गुना जिले के चाचौड़ा में सुबह 10 बजे, गुना में दोपहर 12.30 बजे, बम्होरी में 3 बजे, शिवपुरी जिले के कोलारस में शाम 5.30 बजे और शिवपुरी में शाम 7.30 बजे स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

Top