You are here
Home > Uncategorized > युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र ने किया पदभार ग्रहण

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र ने किया पदभार ग्रहण

श्रीनिवास बीवी बोले;BJP की 180 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी

भोपाल – मप्र युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। ग्वालियर से एक सैकड़ा कारों के काफिले के साथ मितेन्द्र शाम को भोपाल पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के परिसर में युवा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह का पदभार ग्रहण कार्यक्रम हुआ।

श्रीनिवास बोले-बीजेपी को 180 सीटें भी नहीं मिलेंगी

पदभार ग्रहण कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। मितेंद्र के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए श्रीनिवास ने कहा कि मोदी परिवार में देश के युवा और आदिवासी नहीं बल्कि गिने-चुने पूंजीपति हैं। कांग्रेस की लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है। भाजपा मोदी गारंटी की बात करती है तो लोगों से जाकर पूछो कि क्या नौकरी मिली, किसानों की आय दोगुनी हुई, 15 लाख रुपये खातों में आए, महिलाओं को तीन हजार रुपये प्रतिमाह मिलने लगे या फिर किसानों को धान और गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़कर मिलने लगा। ये सब जुमले थे जो लोगों को भ्रमित करने के लिए दिए गए। भाजपा को इस चुनाव में 180 सीटें भी नहीं मिलेंगी।
कार्यक्रम में ग्वालियर, गुना, शिवपुरी समेत कई जिलों से कार्यकर्ता वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। नए चेहरों को चुनाव में मौका दिया गया है। ये चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाएं और भाजपा सरकार की वादाखिलाफी, इलेक्ट्रोरल बांड के माध्यम से हुई लूट के बारे में बताएं।

ये नेता गण रहे मौजूद

पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विवेक त्रिपाठी सहित तमाम कांग्रेस और युवा कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Top