You are here
Home > Uncategorized > बीजेपी माझी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के खिलाफ थाने में शिकायत

बीजेपी माझी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के खिलाफ थाने में शिकायत

फर्जी पट्टा आदेश के मामले में जिम्मेदार ठहराया गया, अवैध राशि वसूली का आरोप

छतरपुर – छतरपुर में रजिया जलाशय मत्स्य उद्योग स​मिति के फर्जी पट्टा आदेश के मामले को संज्ञान में लेकर कलेक्टर के निर्देश पर सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत की है।
शिकायत में कहा गया है कि जनपद पंचायत छतरपुर के आधिपत्य का रजिया सिंचाई जलाशय औसत जल क्षेत्र 60.00 हेक्टेयर का पट्टा आदेश वॉट्सऐप के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी कराकेश रिछारिया के संज्ञान में लाया गया। जबकि तालाब की पट्टा अवधि 30 जून 2023 को खत्म होने के बाद पट्टे की कार्रवाई जनपद पंचायत छतरपुर ने नहीं की।
आदेश का अवलोकन करने पर पाया गया कि आदेश में जावक क्रमांक का उल्लेख नहीं किया है। इसके साथ ही आदेश कर्ता डीआर पटेल तत्कालीन सहायक संचालक मत्स्योद्योग छतरपुर के हस्ताक्षर जो वास्तविक रूप से उनके नहीं है व पट्टा धारक मां काली देवी मत्स्य उद्योग सहकारी समिति पड़ाव ईशा नगर को आवंटित कर दिया गया है। कलेक्टर ने मामले में प्राथमिकी सूचना दर्ज करने के दिए निर्देश के पालन में अज्ञात द्वारा फर्जी पट्टा आदेश प्रसारित करने के खिलाफ प्राथमिकी सूचना दर्ज करने की मांग की गई है।
इस पूरे मामले में कहीं न कही भाजपा पार्टी के माझी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आशीष रैकवार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। जिसमें समिति के लोगों ने बताया कि आशीष रैकवार ने फर्जी पट्‌टा बनाने के नाम पर बड़ी राशि ली गई है।

Top