You are here
Home > Uncategorized > कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रप्रभाष शेखर का निधन, प्रदेश की राजनीति में अपूर्णीय क्षति : जीतू पटवारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रप्रभाष शेखर का निधन, प्रदेश की राजनीति में अपूर्णीय क्षति : जीतू पटवारी

मेरे अभिन्न सहयोगी रहे श्री शेखर का निधन अपूर्णीय क्षति : कमलनाथ

इंदौर – मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन में प्रमुख भूमिका का निर्वहन करने वाले इंदौर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विभिन्न विभागों में पूर्व मंत्री रहे चंद्रप्रभाष शेखर का कल संध्या में देवलोक गमन हो गया, वे विगत एक सप्ताह से अस्वस्थ चल रहे थे। श्री शेखर साहब की अंतिम यात्रा आज शनिवार को उनके इंदौर स्थित निज निवास से निकलकर रीजनल पार्क मुक्तिधाम पहुंची, जहां पंच तत्वों में विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया।
दिवंगत श्री शेखर जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने इंदौर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने श्री शेखर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होंने इंदौर ही नहीं प्रदेश की राजनीति में प्रमुख भूमिका में रहकर संगठन को पूरी सक्रियता के साथ मजबूती दिलाने का काम किया। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय प्रकाशचंद सेठी, स्वर्गीय अर्जुनसिंह, स्वर्गीय श्यामाचरण शुक्ल, स्वर्गीय मोतीलाल वोरा और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के मुख्यमंत्रित्वकाल में मंत्री के रूप में रहकर जनहित के लिए कार्य किये वहीं प्रदेश कांग्रेस में माननीय कमलनाथ जी के अध्यक्षीय कार्यकाल में पूरे समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी में रहकर प्रदेश भर के कांग्रेसजनों से मेल-मुलाकात और उन्हें पार्टी हित में कार्य करने की प्रेरणा देने की अनूठी कला से वे परिपूर्ण थे। सहज –सरल स्वभाव के साथ , विधायक, विभिन्न विभागों में केबिनेट मंत्री और संगठन में उनका अनुभव हर कांग्रेसजन को हमेशा मार्ग प्रशस्त करता रहेगा, इस संकट की घड़ी में उनका इस दुनिया से चले जाना पार्टी के लिए एक बड़ी राजनैतिक क्षति हुई है, उनकी इस कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है।
प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी राजीव सिंह, प्रकाश जैन, जे.पी. धनोपिया सहित अन्य कांग्रेसजन भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
इस अवसर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं सर्वश्री पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, अजयसिंह राहुल भैया, कमलेश्वर पटेल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता हेमंत कटारे सहित प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी अभय दुबे, के.के. मिश्रा, श्रीमती विभा पटेल, चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, गोविंद गोयल, भूपेन्द्र गुप्ता, पीयूष बबेले, रवि सक्सेना, आनंद तारण सहित प्रदेश के सभी नेताओं, मीडिया विभाग के पदाधिकारियों, प्रवक्तागणों ने श्री चंद्रप्रभाष शेखर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में डॉ महेंद्र सिंह चौहान, भूपेंद्र गुप्ता, गुरमीत सिंह मंगू, जितेंद्र मिश्रा, सिद्धार्थ राजावत, भूपेंद्र सिंह, लोकेंद्र तिवारी, अभिनव पंसोरिया, धर्मेंद्र विजयवर्गीय, प्रदेश कांग्रेस के समस्त कर्मचारियों सहित अन्य कांग्रेस जनों ने दिवंगत श्री शेखर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Top