You are here
Home > Uncategorized > मप्र कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ ने 29 लोकसभा क्षेत्र में प्रभारी घोषित किए

मप्र कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ ने 29 लोकसभा क्षेत्र में प्रभारी घोषित किए

भोपाल – मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पांधे ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार एवं प्रकोष्ठ प्रभारी जेपी धनोपिया जी की सहमति से मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति की है। सभी प्रभारीओं को तत्काल अपने प्रभार के लोकसभा क्षेत्र पहुंचकर कार्यक्रम करने के दिशा निर्देश दिए हैं।
घोषित लोकसभा प्रभारी निम्नानुसारर है, जबलपुर शहर से प्रभारी राजू यशोधरन सह प्रभारी रवि कोस्टा, दमोह से राजेश सिंह सह प्रभारी शरद परिहार, इंदौर से प्रभारी जसवीर सिंह खनुजा सह प्रभारी देवेन्द्र सिंह रुपल, टीकमगढ से रईस खान सह प्रभारी सतीश दुबे, खजुराहो से मोहम्मद रज्जाक सह प्रभारी विराट पांडे, शहडोल से करतार सिंह सह प्रभारी अशोक बजाज, भोपाल से प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू सह प्रभारी एस. के. संतानी, रतलाम से नितिन हसीजा सह प्रभारी कमलेश मोदी, सागर से अमित यादव सह प्रभारी सुनील साहू,मंदसौर से हेमंत गुर्जर सह प्रभारी सरबजीत सिंह खनूजा, रीवा से रजनीश पांडे सह प्रभारी से सिद्धार्थ कुशवाहा बालाघाट सिवनी से प्रभारी पूरन सिंह सह प्रभारी एजाज अहमद, छिंदवाड़ा से प्रभारी मनीष गुरुनानी सह प्रभारी विकास और गड़े, मंडला से डी एस पटेल प्रकाश पटेल, धार से श्री प्रभारी गणेश खेर सह प्रभारी नूर मोहम्मद, खरगोन से प्रभारी महेश सोदानी सह प्रभारी जसवीर सिंह मारवाह, खंडवा से प्रभारी मोहम्मद रफीक सह प्रभारी शकील अहमद, शहडोल से प्रभारी करतार सिंह सह प्रभारी अशोक बजाज, बैतूल से सैयद अहमद अली दिग्विजय परमार, मंदसौर से हेमंत गुर्जर सह प्रभारी सर्वजीत खनूजा, उज्जैन से अजय छाबरा सह प्रभारी आसिफ खान, मुरैना से प्रभारी प्रमोद शर्मा सह प्रभारी अमित कुमार जैन, भिंड से रईस खान सह प्रभारी मेवा सिंह, ग्वालियर से मुख्य प्रभारी राजीव मोदी से सह प्रभारी गणेश विश्वकर्मा, गुना से प्रभारी मनमोहन कुशवाहा सह प्रभारी रितेश कुशवाहा, सतना से प्रभारी सिद्धार्थ दीक्षित सह प्रभारी शैलइंद्र पुरानिक, सीधी से प्रभारी से महेंद्र प्रताप सिंह सह प्रभारी प्रदीप सिंह, खजुराहो से प्रभारी मोहम्मद रजाक सह प्रभारी विराट पांडे, होशंगाबाद से प्रभारी सुरेंद्र पाल भाटिया सह प्रभारी प्रभारी हरभजन सिंह सलूजा, राजगढ़ से प्रभारी श्री वाजिद अली खोकर सह प्रभारी कल्याण सिंह वर्मा, देवास प्रभारी गुरमीत सिंह भाटिया सह प्रभारी राजेन्द्र बेदी, विदिशा से प्रभारी मनोज यादव सह प्रभारी राजेंद्र पाल सिंह, टीकमगढ़ से प्रभारी रईस खान सह प्रभारी सतीश दुबे।
इन सभी प्रभारी एवं सह प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में जाकर मतदाताओं, ट्रांसपोर्टर ट्रक ओनर से मिले उनकी समस्याएं सुनें और उन्हें इस बात के लिए प्रेरित करें कि कांग्रेस की सरकार आपकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

Top