You are here
Home > Uncategorized > जो अटकलें चल रही हैं उसके लिए मीडिया ही जिम्मेदार – कमलनाथ

जो अटकलें चल रही हैं उसके लिए मीडिया ही जिम्मेदार – कमलनाथ

‘फसलों का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग करूंगा’

छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा पहुंचे मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके भाजपा में जाने की अटकलें को लेकर मीडिया को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा- जो अटकलें चल रही हैं उसके लिए मीडिया ही जिम्मेदार है। ये बातें सिर्फ मीडिया कह रही है, किसी और ने ऐसा नहीं कहा है। आप लोगों ने कभी मेरे मुंह से ऐसी बात सुनी है, कोई इशारा हुआ हो, कुछ नहीं। अब आप लोग चलाते हो, तो आप ही खंडन करो। दरअसल, मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर आए हुए है। यहां पत्रकारों ने उनसे भाजपा में जाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने यह बातें कहीं।
मध्यप्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान हो कर कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव से किसानों के फसलों का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग करूंगा। इस दौरान कमलनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा- ये सरकार कर्जे पर चल रही है। ये जनता का पैसा है। वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि जल्द ही नामों का एलान किया जाएगा। कमलनाथ पांच दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा आए हैं। इस दौरान वे यहां लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे

Top