You are here
Home > Uncategorized > एमपी में 6 विधायकों को लोकसभा ​​​​​​​लड़ा सकती है कांग्रेस

एमपी में 6 विधायकों को लोकसभा ​​​​​​​लड़ा सकती है कांग्रेस

कल दिल्ली में CEC की बैठक में 18 सीटों पर तय होंगे उम्मीदवार

भोपाल – लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद 19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी। CEC की बैठक में एमपी की बाकी बची 18 सीटों पर चेहरे तय हो जाएंगे। कांग्रेस हेड क्वार्टर में होने वाली बैठक में एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, सीईसी मेंबर ओमकार सिंह मरकाम शामिल होंगे।

6 विधायकों को लड़ाया जा सकता है चुनाव

बीजेपी के राम मंदिर कार्ड के सामने कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए विधायकों को चुनाव में उतार सकती है। मुरैना लोकसभा से जौरा विधायक पंकज उपाध्याय, दमोह सीट से बड़ा मलहरा विधायक रामसिया भारती, विदिशा से सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल, जबलपुर से लखन घनघोरिया, शहडोल से पुष्प राजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को, मंदसौर में विधायक विपिन जैन को उतारा जा सकता है। कांग्रेस युवाओं पर दांव लगा सकती है। बालाघाट, रीवा, और दमोह सीट पर ही मजबूत महिला उम्मीदवार मिले हैं। बीजेपी के महिला आरक्षण बिल और 6 महिला उम्मीदवारों के सामने कांग्रेस को बराबरी से महिलाओं को उतारने में मशक्कत करनी पड़ रही है।

Top