You are here
Home > Uncategorized > लोकसभा कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक संपन्न

लोकसभा कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक संपन्न

प्रदेश सह प्रभारी बोले- प्रत्याशी का नहीं, राहुल गांधी का संघर्ष मानकर काम करें

खरगोन – खरगोन जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर से गांव में शनिवार दोपहर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि देश का युवा, किसान, महिलाएं, आदिवासी उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं।
ऐसे में हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी निडर योद्धा की तरह कन्या कुमारी से कश्मीर और मणिपुर से लेकर मुंबई तक सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। यह चुनावी संघर्ष हमारे लोकसभा उम्मीदवार का नहीं हमारे राहुल जी का मानकर काम करें। प्रत्याशी पोरलाल खरते के साथ अतिथियों ने लालबाई फूलबाई मंदिर में दर्शन कर पूजन अर्चन किया।
पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कार्यकर्ता को मायूस होने की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस के 140 वर्षो के इतिहास में हमने कई उतार- चड़ाव देखे है। 2003 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद 2004 व 2009 का लोकसभा बहुमत से जीतकर सरकारें बनाई।
प्रत्याशी खरते ने कहा, सामान्य कार्यकर्ता हूं। चुनाव मैं नहीं कांग्रेस का हर कार्यकर्ता लड़ रह है। विश्वास दिलाता हूं कि चुनाव जीतने के बाद भी आपके बीच रहूंगा। पूर्व विधायक रवि जोशी, पूर्व मंत्री सचिन यादव, विधायक झुमा सोलंकी, विधायक केदार डावर, विधायक राजन मंडलोई , विधायक मोंटू सोलंकी, पूर्व विधायक ग्यारसीलाल रावत, चंद्रभागा किराड़े, बोंदरसिंह मंडलोई ने भी सम्बोधित किया। संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक ने किया।

Top