You are here
Home > Sports > आशा किरण बारला ने एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

आशा किरण बारला ने एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

गुमला। झारखंड की बेटी आशा किरण बरला ने एक बार फिर कुवैत में आयोजित चौथी एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर शान से तिरंगा फहराया । आशा किरण बरला ने अंडर – 18 एशियन चैंपियनशीप के पिछले रिकॉर्ड को लगभग तीन सेकेंड से पीछे छोड़ते हुए इस प्रतियोगित में 2: 06.79 मिनट के साथ पूरा कर इतिहास रच दिया।

गुमला जिले के कामडारा प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह गांव की रहने वाली आशा किरण बारला की इस उपलब्धि पर जिला के उपायुक्त सुशांत गौरव, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन ने बधाई दी है । आशा किरण बारला ने इससे पहले भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2017 में एक गोल्ड, 2018 में तीन गोल्ड ,2019 में एक गोल्ड , 2021 में एक सिल्वर और 2022 में दो गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है । आशा किरण बारला की इस उपलब्धि पर उसकी मां रोजनिया आईंद ने बताया कि आशा किरण बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि रख रही थी । इसे देखते हुए हम लोगों ने उसके खेल को हमेशा बढ़ावा दिया, जिसकी वजह से वह आज यह मुकाम हासिल कर पाई है । इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके घर पर जिला प्रशासन के द्वारा टीवी, इनवर्टर मुहैया कराए जाने के कारण पहली बार अपनी बेटी को इंटरनेशनल मैच का टीवी में सीधा प्रसारण में खेलते हुए देखा है । इधर आशा किरण बरला की इस उपलब्धी पर गुमला जिला, विशेषकर कामडारा प्रखंड व उसके गांव में खुशी का माहौल है।

Top