You are here
Home > Politics > Betul me adiwasi yuwak ko nagr kar ulta latkaya

Betul me adiwasi yuwak ko nagr kar ulta latkaya

बैतूल में आदिवासी युवक को नग्न कर उल्टा लटकाया

बेल्ट और लकड़ी से पीटा, घटना का वीडियो हुआ वायरल

बैतूल – घटना को लेकर बताया जा रहा है की पीड़ित युवक जिसका नाम आशीष परते है, जो बैतूल जिले के बांसपानी गांव का रहने वाला है। जिसकी चाय नाश्ते की दुकान है। पीड़ित को सिर्फ इस बात के शक पर बेहरहमी से पीटा गया कि गौवंश की गाड़ियों से वसूली करता है।
दरअसल, मामले की शुरुआत तब हुई जब मारपीट करने वालों को आशीष पर शक हुआ की गौवंश तस्करी वालों से आशीष वसूली करता है, जिसके बाद लगातार युवक पर दबाव बनाया गया। कुछ दिनों बाद एक आरोपी जोकि पीड़ित का मित्र भी था वो उसे बैतूल घूमने का बोल कर ले आया और यहां एक घर में उसे बंद करके नग्न कर छत से उल्टा लटका कर बुरी तरीके से पीटा। पीड़ित युवक जैसे तैसे मौका पाकर वहां से भाग आया और उसने अपना इलाज करवाया।
हालांकि इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आशीष परते ने अपने बड़े भाई को पूरा मामला बताया। जिसके बाद कल देर शाम पीड़ित युवक, उसका भाई और आदिवासी समाज के पदाधिकारी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मारपीट, अपहरण और एट्रोसिटी सहित अन्य धाराओं में दो नामजद और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित आशीष परते ने बताया कि उसके गांव के आस पास से गाय ढोर की गाड़ी निकलती हैं और इन्हें लगता है कि मैं उनसे वसूली करता हूं। मेरी दूकान है और इनके साथ वालों में से एक मेरा दोस्त बना था, जो मुझे बैतूल घूमने का बोलकर ले आया। जिसके बाद मुझे एक घर में लेकर गए और वहां मेरे कपड़े उतारे और बेल्ट लकड़ी से मारना शुरू कर दिया। इधर, बैतूल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने इस पूरे मामले को लेकर के बताया कि शाम को वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जिसमें एक युवक के साथ मारपीट की गई है। उसमें एक व्यक्ति दिख रहा है उसे ढूंढा गया और वो मिल गया है। घटना 15 नवंबर की है। फिलहाल मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Top