You are here
Home > Politics > Tolkrmiyo ko dhamki aur rangdari mamle me bhagyumo jila upadhayakh par mamla darj

Tolkrmiyo ko dhamki aur rangdari mamle me bhagyumo jila upadhayakh par mamla darj

टोलकर्मियों को धमकी और रंगदारी मामले में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष पर मामला दर्ज

रंगदारी करने का छह महीने पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रतलाम – रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर के साथ उनके साथियों द्वारा पिस्टल व लट्ठ दिखाकर धमकाने मारपीट व रंगदारी करने का छह महीने पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर जांच के बाद बिलपांक थाने पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ बलवा रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। इधर, आरोपी रवि गुर्जर पर मामला दर्ज होने के बाद भाजपा ने भी शुभम गुर्जर को पद मुक्त कर दिया है। वायरल वीडियो बिलपांक थाना अंतर्गत चिकलिया टोल प्लाजा का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त 2023 की रात करीब 11 बजे चार पहिया वाहन क्रमांक आरजे-02 ई-7289 चिकलिया टोल प्लाजा पर पहुंचा था। वाहन चालक टोल दिए बिना आरोपी शुभम गुर्जर का नाम बोलकर अपना वाहन निकालने लगा। इस दौरान टोल बूथ पर तैनात कर्मचारी सत्यनारायण राठौर ने चालक को गुर्जर से बात कराने का बोला। इस पर वाहन चालक ने बात करवाई। बात होने के बाद बगैर टोल शुल्क लिए ही वाहन को निकाल दिया। थोड़ी देर बाद आरोपी शुभम गुर्जर अपने अन्य बदमाश साथियों के साथ हाथ में पिस्टल और लाठियां लेकर टोल पर पहुंचा और कर्मचारियों से गाली-गलौज करते हुए कहा कि मेरे आदमियों की गाड़ी रोकते हो। तुम्हें हर बार क्या फोन लगाना पड़ेगा।
बाद में बदमाशों ने टोल प्लाजा के कंट्रोल रूम में घुसकर सहायक प्रबंधक सतीश शिरसाट, हेमंत भंडारी और महेंद्र सिंह राठौर सहित अन्य कर्मचारियों को पिस्टल दिखाकर बाहर निकालकर मारपीट की तथा पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के करीब 10 से 12 दिन बाद शुभम गुर्जर और आशीष शर्मा टोल प्लाजा पर एक बार फिर पहुंचे और धमकाया कि हमारी या हमारे लोगों की गाड़ी रोकी और इंट्री फीस ली तो अंजाम बुरा होगा। किसी दिन एक-दो की जान भी ले लूंगा। उसके बाद भी बदमाश आए दिन टोल प्लाजा पर धमकी देने पहुंच जाते थे, जिससे परेशान होकर टोल कर्मचारी द्वारा एक लिखित आवेदन बिलपांक थाने पर दिया गया था।
घटना के वीडियो एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के पास पहुंचे तो उन्होंने बिलपांक थाने से जानकारी जुटाई। एसपी के निर्देश पर टोल प्लाजा मैनेजर राजेश पिता पंजाबराव रामदे निवासी नागपुर (महाराष्ट्र) ने थाने पर आरोपी शुभम गुर्जर सहित बदमाश भाई राजवीर गुर्जर दोनों निवासी ग्राम जमुनिया (थाना बिलपांक), आशीष शर्मा निवासी बिलपांक, गौरव गुर्जर निवासी जावरा, अर्जुन खारीवाल निवासी मुलथान, बंटी शर्मा निवासी दंतोडिया, देवेंद्र सिंह निवासी झरखेड़ी सहित एक अज्ञात के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट जान से मारने की धमकी व रंगदारी का प्रकरण दर्ज करवाया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा- 427, 294, 323, 452, 147, 148, 327, 506 एवं 25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। एसपी लोढ़ा ने बताया कि आरोपी शुभम गुर्जर सहित आठ आरोपियों की तलाश जारी है। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गुर्जर और उसके साथियों के खिलाफ बिलपांक थाने पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज होने के बाद पार्टी नेतृत्व हरकत में आया और भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने गुर्जर को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का पत्र जारी कर दिया।

Top