You are here
Home > Entertainment > दिग्गज अभिनेता अरुण बाली के निधन से मनोरंजन जगत शोक में

दिग्गज अभिनेता अरुण बाली के निधन से मनोरंजन जगत शोक में

दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का 79 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया। उन्हें मियासथीनिया ग्रेविस नाम की बीमारी थी। बाली के निधन से मनोरंजन जगत शोक में डूब गया। 23 दिसंबर, 1942 को जन्मे अरुण बाली ने टेलीविजन और बॉलीवुड दोनों में ही काम किया था और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी।

अरुण बाली ने अभिनय करियर की शुरुआत धारावाहिक दूसरा केवाल से की थी। इसके बाद वह कई धारावहिकों में नजर आये, जिसमें चाणक्य, देख भाई देख, कुमकुम एक प्यारा सा बंधन, मायका, वो रहने वाली महलों की आदि शामिल हैं। बाली ने साल 1991 में आई फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी प्रमुख फिल्में हैं राजू बन गया जेंटलमैन, सत्या, शिकारी, हे राम,आँखे, लगे रहो मुन्नाभाई,रेडी, केदारनाथ, सम्राट पृथ्वीराज आदि।

अरुण बाली ने अपने सादगी भरे अभिनय से हर किसी का दिल जीता और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। अरुण बाली का निधन मनोरंजन जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

Top