You are here
Home > Politics > गुजरते साल में मोदी और शिवराज सरकार से कोई राहत नहीं मिली : विभा पटेल

गुजरते साल में मोदी और शिवराज सरकार से कोई राहत नहीं मिली : विभा पटेल

भोपाल। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर विभा पटेल ने कहा कि गुजरते साल 2022 में आम जनता को केंद्र की मोदी और राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार कोई राहत नहीं दे सकी। इस साल में आम आदमी को बेलगाम महंगाई की मार सहना पड़ी। पेट्रोल और रसोई गैस के दामों ने लोगों के घरेलू बजट को बिगाड़ दिया। लोगों की क्रय शक्ति घटी तो केंद्र सरकार की उज्जवला रसोई गैस योजना टांय-टांय फिस्स साबित हुई।


विभा पटेल ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार जिस जमीनों को बांटने की बात कहकर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं, दरअसल उनके डेढ़ दशक से भी अधिक लंबे कार्यकाल में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं, कथित अफसरों के गठजोड़ के कारण माफिया ने लाखों हैक्टेयर सरकारी भूमि पर कब्जा किया। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 हजार एकड़ जमीन गरीबों को बांटने की नौटंकी कर रहे हैं। उन्हें तो शर्म आना चाहिए कि उनकी सरकार के कार्यकाल में जमीनों पर माफिया ने कब्जा किया। अब वे बेशरमी से कह र7हे हैं कि जमीनें गरीबों को दी जाएगी। लेकिन अपने प्रभारी मंत्रियों, विधायकों, निचले स्तर के पदाधिकारियों से पूछताछ नहीं कर रहे, जो इसके लिए दोषी हैं।


विभा पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूल के नाम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरेक जिले में एक-दो स्कूलों की शक्ल बदलने की बात कह रहे हैं। यानी संस्थागत स्थिति सुधारने का दावा है। लेकिन पूर्व से स्कूलों में शिक्षकों की कमी, शैक्षणिक संस्थाओं का शैक्षणिक स्तर सुधारने, भवनों को नई शक्ल देने, लैब बनाने, लायब्रेरी खोलने, बच्चों के खेलने की सुविदाएं विकसित करने पर उनका ध्यान नहीं है। यानी निजी क्षेत्र को अघोषित रूप से सरकारी स्कूलों के संचालन का जिम्मा सौंपने की तैयारी चल रही है। मध्य प्रदेश में महिला अत्याचार की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं। किसान पूर्व से परेशान है। विभिन्न रूपों से आदिवासी वर्ग को बहलाया जा रहा है। लेकिन उसका जीवन स्तर सुधारने की पहल नहीं हो रही हैं। कुल मिलाकर गुजरता साल निराशाजनक रहा। आम आदमी को कोई लाभ नहीं मिला। नफरत फैलाने, सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने, कर्मचारियों और अधिकारियों के उत्पीड़न, महिलाओं पर जुल्म करने के अलावा शिवराज सरकार ने कुछ नहीं किया। किसानों की आय दोगुना करने की घोषणा और दावे खूब किए गए लेकिन यथार्थ में कुछ नहीं किया।


विभा पटेल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नए साल में होने वाले चुनाव में शिवराज सिंह चौहान के कुशासन से निजात मिलेगी। आदरणीय कमलनाथजी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार गठित होगी।

Top