You are here
Home > MP > कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा रो पड़े, बोले- मेरी जान को खतरा है। विधायक जीतू पटवारी ने उनके आंसू पोछे।

कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा रो पड़े, बोले- मेरी जान को खतरा है। विधायक जीतू पटवारी ने उनके आंसू पोछे।

मप्र विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन है। सत्र शुरू होने के पहले कांग्रेस विधायक विधानसभा के गेट नंबर 3 के सामने धरने पर बैठ गए। विधायक नारेबाजी करते हुए विधानसभा के अंदर जाने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा रो पड़े। बोले- मेरी जान को खतरा है। विधायक जीतू पटवारी ने उनके आंसू पोछे।

विधायक मेढ़ा बोले, कल मैं जब विधानसभा में अध्यक्ष के पास जा रहा था, तब गेट पर पुलिसवालों ने मारा-कूटी की। जब मैंने अध्यक्ष को बताया कि मेरे साथ ऐसी घटना हुई तो विधायक उमाशंकर गुप्ता ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की। मेरा गला दबाकर मारने की कोशिश की। मैंने कहा, मैं अपने क्षेत्र में पुनर्वास की बात को क्यों नहीं उठाऊं। मेरे क्षेत्र में सरकार ने पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की। किसान जंगलों में रहने को मजबूर हैं। 500 परिवार कहां जाएं। सीएम शिवराज आज तक वहां नहीं गए। मैंने आवाज उठाई तो साजिश के तहत मुझ पर हमला किया गया। मुझे अध्यक्ष और गृहमंत्री को बताने का अधिकार नहीं है। मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है। मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए, जो दी है वह भी ले ली जाए। मैं किसान भाइयों के लिए मरने को तैयार हूं।

विधायक पटवारी ने भी लगाए आरोप
कांग्रेस ने सदन की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सत्ता पक्ष के विधायक उमाकांत शर्मा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कांग्रेस के विधायक पांचीलाल मेढ़ा को जान का खतरा है। उन्होंने सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।

इधर, बुधवार की तरह गुरुवार को भी सत्र की शुरुआत हंगामे से हुई। प्रश्नकाल के शुरुआत में ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विधायक के साथ बदसलूकी का मुद्दा उठाया। इस बात पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा और नेता प्रतिपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष ने इस पर चर्चा करवाने की मांग की। भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को थोड़ी देर के लिए स्थगित करना पड़ा।

Top