You are here
Home > Uncategorized > सूरतीनगर में पोल टूटा, रोड और घरों पर गिरी बिजली

सूरतीनगर में पोल टूटा, रोड और घरों पर गिरी बिजली

हादसा टला, 15 घंटे से सप्लाई बंद

खरगोन – बगैर हवा आंधी के खरगोन शहर के सुरती नगर में बिजली कंपनी का खंभा टूटकर गिर गया। इस वजह से रोड व कॉलोनी वासियों के घरों पर बिजली की लाइन गिर गई। घटना देर रात 6.30 बजे के बाद की है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।
कोई भी इसकी चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा घट सकता था। पूरी विद्युत लाइन रोड व घरों पर गिरी है। संभवत पोल कमजोर होने के कारण गिरा है। कॉलोनी में एक कार डैमेज हुई है। बिजली कंपनी में सूचना की है उसके बाद बिजली का सप्लाई तो बंद कर दिया गया लेकिन लाइन सुधार का काम नहीं किया गया है। 50 से ज्यादा परिवार 15 घंटे से अंधेरे में हैं।

30 साल से ज्यादा पुराने खंभे

सुरती नगर के अमित पाटीदार ने बताया कि क्षेत्र में 30 साल पुराने सीमेंट के खंभे हैं। जो पूरी तरह से कमजोर हो चुके हैं। शाम को जब अचानक पोल गिरा तो बच्चे बाल-बाल बचे। एक कार भी डैमेज हुई है। सूचना के 15 घंटे बाद भी बिजली कंपनी या नगर पालिका ने कोई सुध नहीं ली है।

Top