You are here
Home > Uncategorized > 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी, मेरे सामने सिस्टम को बदलने की चुनौती थी – कमलनाथ

15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी, मेरे सामने सिस्टम को बदलने की चुनौती थी – कमलनाथ

विधानसभा चुनाव में कोरी/ कोली समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, समाज के लोगों को महत्व मिलेगा – कमलनाथ

भोपाल – 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी, मुझे तो व्यवस्था में परिवर्तन लाना था, मुझे सिस्टम बदलना था, जब मैंने कहा हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे, मुझे बताया गया यह नहीं हो सकता, लेकिन मैंने कहा मैं यह करूंगा। अतिवृष्टि हुई, सर्वें करने मैं नीमच-मंदसौर गया, मैंने कहा हफते भर में मुआवजा मिलना चाहिए, मैं वापिस आया मैं अघिकारियों से कहा इनको मुआवजा मिलना चाहिए, अधिकारी कहते हैं इनका सर्वें कराना पड़ेगा, पटवारी करेेगा, तहसीलदार करेगा, मैंने कहा मैं सर्वें करके आया हूं, पटवारी तहसीलदार नहीं जानता, सात दिन में मुआवजा बंटना चाहिए, नहीं तो मैं आपके कमरे में ताला लगवा दूंगा। ये बात मैं कहना चाहता हूं मेरे सामने कौन सी चुनौती नहीं थी, सबसे पहले सिस्टम को बदलने की चुनौती थी, अधिकारी वर्ग में एक निष्ठा होनी चाहिए, कि यदि काम न आये तो उनको नींद नहीं आनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कोरी/ कोली समाज के एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुये यह बात कहीं।
कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुये कोरी समाज के लोग मिले थे, जिन्होंने अपनी मांगें रखी, मैंने उनसे उनकी मांगें पूरी करने की बात कहीं थी। लेकिन हमारी सरकार चली गई। आज प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है, हर वर्ग परेशान है, सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों के भविष्य की है आज के नौजवानों में एक तड़प है, उसको व्यवसाय का मौका मिले, रोजगार का मौका मिलेगा। शिवराज जी घोषणा करते हैं, हर साल एक लाख लोगों को मौका मिलेगा, मैं कहता हूं पहले खाली पद तो भर लीजिए, वे यह नहीं करेंगे। शिवराज का मुकाबला घोषणा और झूठ से मैं तो नहीं कर सकता, मैं तो सच्चाई से मुकाबला करूंगा। ये नाटक, नाचना गाना, नाचने गाने में भी उनको नहीं हरा सकता पर सच्चाई में उनको हरा सकता हूं।
कमलनाथ ने कहा कि आज शिवराज सिंह जी घोषणाएं कर रहे हैं, इनको 18 साल बाद बहनें, किसान, शासकीय कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता याद आये। शिवराज कलाकारी से जनता का ध्यान मोड़ने का काम कर रहे है। मुझे पूरा विश्वास हैं मप्र के मतदाताओं पर आज उनमें बहुत समझ है। जैसे ही मैंने 500 रू. गैस सिलेण्डर , 100 रू. यूनिट माफ 200 यूनिट हाफ, जैसे ही मैंने 1500 की घोषणा की वे 3000 की बात करने लगे, मुंह चलाने से नहीं काम करने से प्रदेश पटरी पर आता है।
कमलनाथ ने कहा कि जो मैं कहता हूं वे हमसे मुकाबला डबल करने की बात करते हैं। ये कलाकारी से क्या प्रदेश चल सकता है। ये चुनाव हमारे मप्र के भविष्य का है। कौन सी पटरी पर अपना मप्र चलना चाहता है। बड़ी चिंता का विषय है आज हालात हैं, उनको सुधारेंगे कैसे, कांग्रेस की सरकार बनेगी, उन चुनौतियों को सुधारेंगे कैसे, आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय होगा इस चुनाव से। हमारी संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है, जो रिश्ते जोड़ते हैं, दिल जोड़ते हैं। आज हमारी संस्कृति पर खतरा मंडरा रहा है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि आज जो लोग यहां आये हैं, समझदार हैं। मनीपुर में कितने सारे लोग मारे जा रहे हैं, वहां भाजपा की सरकार है, तमिलनाडू में हिन्दी का विवाद चल रहा है, पंजाब में खालिस्तान के नारे लगना शुरू हो गये हैं। बाबा साहेब ने हमें संविधान दिया जो पूरे विश्व में मशहूर है पर आज अच्छा संविधान गलत हाथों में चला जाये तो देश और प्रदेश का भविष्य क्या होगा।
कमलनाथ ने कहा कि कोरी कोली समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पहले मांग रखी थी, और आज भी मांग रखी है, मैं विश्वास दिलाता हूं कोरी कोली समाज को पूरा सम्मान मिलेगा। कोई एक समाज चुनाव नहीं जीतता, उसके साथ अन्य समाज के लोग भी होते हैं। आज की राजनीति स्थानीय हो गई है। पांच साल पहले 25 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया से जुड़े थे आज 95 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया से जुडे़ है। आज की राजनीति में परिवर्तन हुआ है। मैं अंत में यही कहना चाहता हूं कोरी/ कोली समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है मप्र को सही पटरी पर ले जाये, आने वाली पीढ़ी का भविष्य बन सके, आप संस्कृति और संविधान के रक्षक बने। हमें चुनाव जीतना हैं तो कोरी/कोली समाज के बिना नहीं जीत सकते।
प्रदेश कांग्रेस कोरी कोली समाज समन्वय प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी विपिन कोरी ने बताया कि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह कोली और संयोजक पूनम वर्मा ने कमलनाथ जी को समाज हित में पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा, जिसमें समाज के लोगों को विधानसभा चुनाव में टिकिट दिये जाने, समाज की धर्मशाला का निर्माण, निगम मंडलों में उचित प्रतिनिधित्व दिये जाने आदि मुद्दे शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, पूर्व विधायक कमलापत आर्य, गजेन्द्र शाक्य, देवेन्द्र शाक्य, डॉ. एम.एल. महावर, अर्जुन शाक्यवार, राकेश बामौरा, अमरदीर चंसोरिया, प्रकाश महावर, दर्शन शाक्य, अमृतलाल शाक्य सहित बड़ी संख्या में कोली/कोली समाज के प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और प्रदेश भर से आये बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।

Top