You are here
Home > Uncategorized > चौथी बार बदला प्लान, अब कमला नेहरू अस्पताल में शिफ्ट होगी कैथलैब

चौथी बार बदला प्लान, अब कमला नेहरू अस्पताल में शिफ्ट होगी कैथलैब

भोपाल – हमीदिया अस्पताल में चलने वाली कैथलैब की शिफ्टिंग का प्लान एक महीने में चौथी बार बदल गया है। अब यह कमला नेहरू अस्पताल के बेसमेंट में शिफ्ट होगी। पहले 728 करोड़ रुपए से बनी हमीदिया की नई बिल्डिंग के ए ब्लॉक के थर्ड फ्लोर में यह शिफ्ट होनी थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी की यूनिट पीआईयू ने आपत्ति जताई कि बिल्डिंग कैथलैब का भार नहीं सह सकती है। इसके चलते यहां शिफ्ट नहीं किया जा सकता है।
इसके बाद इसे नई बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट करने की बात हुई। अब नया निर्णय यह लिया गया है कि इसे 30 साल पुरानी कमला नेहरू अस्पताल की बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। बड़ा सवाल यह है कि कार्डियक डिर्पाटमेंट हमीदिया की नई बिल्डिंग के ए ब्लॉक में है। वहां से कमला नेहरू अस्पताल के बेसमेंट में आने में करीब आधा किमी का सफर तय करना पड़ेगा। अगर मरीज चलने लायक है तो धीरे-धीरे चलने में उसे यहां तक आने में 15 मिनट लगेंगे। वहीं उसे 700 से ज्यादा कदम चलना पड़ेंगे।

3 महीने लैब बंद रहने की आशंका

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक कैथ लैब शिफ्टिंग के लिए 3 माह का समय लग सकता है। इस दौरान कैथ लैब बंद रहेगी। कैथ लैब में लगी मशीनों को खोला जाएगा। इसके बाद सामान को नए भवन में पहुंचाया जाएगा। अस तरह इंस्टॉलेशन में करीब 3 माह का समय लगेगा।

एंजियोग्राफी से आईसीडी तक की सुविधा

बता दें कि कैथलैब हृदयरोग विभाग के अंतर्गत आने वाली एक लैब होती है। इसमें हृदय रोगियों की सर्जरी की जाती है। इसमें मुख्य रूप से एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, एब्लेशन, एंजियोग्राफी और पेसमेकर व आइसीडी जैसी सुविधा इसमें शामिल हैं। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करती है।

इस तरह बार-बार बदलती रही योजना

  1. नई बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर में शिफ्ट होगी। पीआईयू ने आपत्ति जताई बिल्डिंग भार नहीं सह पाएगी। 2. कैथ लैब को वहीं रहने दें, बस रैंप बनाकर उसका रास्ता बदल दें। कार्डियोलॉजी विभाग 11वीं मंजिल से नीचे आकर जांच कराने और बिल्डिंग टूटने के बीच जांच नहीं हो पाएगी। 3. इमरजेंसी एंड ट्रॉमा बिल्डिंग को खाली कर पूरा कार्डियोलाजी विभाग एक जगह किया जाए। अन्य विभागों को भी शिफ्ट करना पड़ेगा, जो संभव नहीं है। 4. कमला नेहरू अस्पताल की बिल्डिंग में शिफ्ट होगी।
Top