You are here
Home > Nation > अलवर में दिए बयान पर अडिग रहे खड़गे, संसद में नहीं मांगी माफी

अलवर में दिए बयान पर अडिग रहे खड़गे, संसद में नहीं मांगी माफी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने उस बात पर अडिग रहे जो उन्होंने अलवर में एक जनसभा के दौरान कही थी।दरअसल खड़गे ने सोमवार को अलवर में एक जनसभा के दौरान कहा था कि ”हमने (कांग्रेस) देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान दी थी। खड़गे ने कहा था कि उनकी पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी। उन्होंने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मारा है? क्या(किसी ने) कोई कुर्बानी दी है?”

खड़गे के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा में मंगलवार को नाराजगी जताई और उनसे माफी मांगने की मांग की।केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल ने खड़गे से माफी मांगने को कहा लेकिन उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया। जिसके बाद संसद में हंगामा मचा रहा।

खड़गे ने कहा कि देश के लिए जान देने वालों से वो माफी मांगने को कह रहे हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए कुछ नहीं किया है। खड़गे ने कहा कि उन्होंने बाहर जो कहा, अगर यहां फिर दोहराएंगे तो इन लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी।

Top