You are here
Home > Uncategorized > MP में कांग्रेस प्रत्याशियों पर दिल्ली में मंथन

MP में कांग्रेस प्रत्याशियों पर दिल्ली में मंथन

वन-टू-वन हुई चर्चा, नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के दावेदारों की दी लिस्ट

नई दिल्ली – दिल्ली में बुधवार को दूसरे दिन भी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। सुबह 9.30 बजे से 15 जीआरजी स्थित कांग्रेस वॉर रूम में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ। इसमें नेताओं से वन-टू-वन चर्चा भी की गई। टिकट के क्राइटेरिया को लेकर भी कमेटी के सदस्यों ने बात की। फिलहाल कांग्रेस अभी लिस्ट नहीं जारी करेगी।
मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला और भंवर जितेन्द्र सिंह ने मीटिंग की। सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश के नेता सुरेश पचौरी, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव ने अपने-अपने क्षेत्रों के दावेदारों के नामों की लिस्ट दी थी। इससे पहले मंगलवार को साढ़े चार घंटे चली बैठक में 100 सीट पर चर्चा की गई थी।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को बैठक के बाद कहा, ‘अभी हमने एक भी नाम तय नहीं किया है। सभी सीटों पर जितने भी दावेदारों के नाम आए थे, उन पर केवल चर्चा हुई है। ये चर्चा कई दिनों तक चलेगी।’
सुरजेवाला ने आगे कहा- पिछले एक हफ्ते में शिवराज सिंह चौहान ने 3000 घोषणाएं की हैं। मोदी जी रेवड़ी बांटना कहते थे लेकिन वे (शिवराज सिंह) मीठी लॉलीपॉप बांट रहे हैं। उन्हें मालूम है कि उनकी सरकार जा रही है। शिवराज सिंह चौहान.. 18 साल में आपने मध्यप्रदेश के लोगों के लिए क्या किया है? अगर किया होता तो पिछले 1 महीने में हजारों घोषणाएं नहीं करनी पड़तीं।

सुरजेवाला बोले- बेहतरीन से बेहतरीन उम्मीदवार लाएंगे

मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार की बैठक खत्म होने के बाद कहा था कि , ‘प्रजातांत्रिक प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत की है। कई प्रकार की चर्चा हुई। मापदंडों पर चर्चा हुई कि कौन सबसे बेहतर उम्मीदवार हो सकता है, जीत सकता है, कौन मध्यप्रदेश में कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ा सकता है, किसके पास सबसे अधिक जनमत है, कौन मध्यप्रदेश में आदिवासियों, दलित, ओबीसी, गरीब, युवा, महिलाओं की आवाज जाति से ऊपर उठकर बुलंदी से उठा सकता है।’
उन्होंने कहा, ‘बहुत जल्द हम बेहतरीन से बेहतरीन उम्मीदवार लेकर आएंगे। स्क्रीनिंग कमेटी के बाद ये मामला केंद्रीय चुनाव समिति में जाएगा। केंद्रीय चुनाव समिति फाइनल निर्णय करेगी। प्रदेश में पांच दिन तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से लेकर जिला अध्यक्षों और पार्टी के अग्रिम संगठनों और पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की। जिन्होंने कांग्रेस की टिकट के लिए अप्लाई किया, उन्हें थोड़ी तकलीफ भी हुई, क्योंकि संख्या बहुत ज्यादा है, लेकिन यह दर्शाता है कि झूठों के राजा शिवराज का समय खत्म हो गया है।’
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद कांग्रेस भी अब जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है। मध्यप्रदेश के सात नेताओं को अलग-अलग इलाकों में यात्रा निकालने की जिम्मेदारी दी गई है। यात्रा को लेकर भी दिल्ली के सीनियर नेताओं ने प्रदेश के नेताओं से जानकारी मांगी है।

सीएम एक लाख घोषणा कर चुके, उन्हें खुद याद नहीं

सुरजेवाला ने कहा- काफी सीटों पर मंत्रणा हुई। ये निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। यह एक दो दिन में खत्म नहीं होगी, लेकिन हमारा लक्ष्य केवल एक है। जिस शिवराज ने18 सालों में झूठों के राजा ने मप्र की जनता को दोनों हाथों से लूटा है। पिछले 25 दिनों में तीन हजार घोषणाएं शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं। पिछले 18 सालों में एक लाख घोषणाएं कर चुके। उन्हें खुद भी याद नहीं कि उन्होंने कौन सी, कितनी घोषणाएं की हैं। शाम को पूछो कि सुबह से कितनी घोषणाएं कर चुके तो यह उन्हें मालूम नहीं। दोनों हाथों से वो झूठ बोलकर प्रदेश के खजाने को लुटाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसका कोई सिर – पैर नहीं। शिवराज सिंह को मालूम है सुनने वालों को भी पता है कि इनमें से कुछ कभी लागू नहीं हो सकता है, इसलिए वे अब लिफाफेबाजी और इश्तेहार बाजी पर उतर आए हैं। हमें यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस के द्वारा दिया गया हर शब्द, कमलनाथ द्वारा की गई हर बात पत्थर की लकीर हो।
मप्र की साढे़ आठ करोड़ जनता को सिर झुकाकर कहना चाहता हूं कि एक तरफ 18 साल से मप्र को लूटने वाले लोग हैं। दूसरी तरफ वादे के पक्के कमलनाथ हैं। कहा

Top