You are here
Home > Uncategorized > पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन रोकने लिखा पत्र

पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन रोकने लिखा पत्र

पूर्व नेता प्रतिपक्ष बोले- दतिया के ठेकेदार भिंड जिले में कर रहे हैं अवैध रेत उत्खनन

भिंड – भिंड जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को पत्र लिखा है। इसमें बताया कि आपके द्वारा कुछ दिन पूर्व रेत खदानों से होने वाले अवैध रेत उत्खनन करने वाले ट्रक व ट्रेक्टर ट्रालियों को पकड़ा है, लेकिन दतिया जिले में रेत उत्खनन करने वाले ठेकेदार भिंड जिले के ग्राम सिजरोली से भी सिंध नदी में कच्चा पुल बनाकर रेत की चोरी कर रहे हैं। यहां से रात में रोजाना 60-70 से ओवरलोड वाहन दतिया जिले से भिंड जिले की अमायन एवं लहार क्षेत्र की सीमा से ग्वालियर और उप्र के जालौन जिले में जा रहे हैं।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि 16 फरवरी की रात 10 बजे वह जालौन से लहार लौट रहे थे। जिले के ग्राम अंतियनपुरा के पास रेत से भरे 32 वाहन खड़े थे। इनसे अवैध वसूली पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा की जा रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि यह वसूली लंबे समय से चल रही है।
उन्होंने कहा कि रूहेरा तथा जरा खदानें दतिया जिले में है,लेकिन इन खदानों से रेत के वाहनों को निकलने का रास्ता केवल भिंड जिले से है। ओवरलोड वाहन निकलने से लहार क्षेत्र के लहार-सुन्दरपुरा मार्ग, ग्राम बारेट-चांदोख मार्ग, मिहोना बायपास और लहार वायपास मार्ग पूरी तरह उखड़ चुकी हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अवैध उत्खनन अौर परिवहन रोकने के साथ ही जिले में रुके हुए विकास कार्याें को चालू करने के लिए आप जरूरी कोई कार्रवाई करेंगे।

Top