You are here
Home > Uncategorized > लोगों की परेशानी नहीं हो सकी हल, मुख्यमंत्री ने कहा था- कंपनी से वसूल कर सुधरवाएंगे सड़कें

लोगों की परेशानी नहीं हो सकी हल, मुख्यमंत्री ने कहा था- कंपनी से वसूल कर सुधरवाएंगे सड़कें

पैसा मिलना ताे दूर, सड़कें जस की तस खुदी पड़ीं

सागर – मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव 13 मार्च काे सागर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद 52 दिन में उनका यह दूसरा दाैरा हाेगा। 20 जनवरी काे जब मुख्यमंत्री पहली बार सागर आए थे, तब विधायक शैलेंद्र जैन ने टाटा और लक्ष्मी कंपनी द्वारा खाेदी गई सड़कों से जनता को रही तकलीफ के बारे में बताया था। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा था हम कंपनी से वसूली कर शहर की सड़कों के लिए राशि देंगे। न तो यह राशि मिली है न ही कंपनी से किसी भी तरह की वसूली की गई है।
मुख्यमंत्री की घाेषणा के बावजूद स्थिति वही है जाे पहले थी। सीवर का काम देख रही लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने शहर की सड़कें खाेदकर खुली डालने की अपनी आदत नहीं बदली है।
स्थिति यह है कि शहर के माेहन नगर, इतवारी शुक्रवारी और शनीचरी सहित कई वार्डों में सड़कें लंबे समय से खुदी पड़ी हैं। कहीं गड्‌ढे हैं तो कहीं सड़कों की रिपेयरिंग ही नहीं की गई है।

इन सड़कों के हाल से समझी जा सकती है धरातल की स्थिति

माेहन नगर वार्ड में सूर्य विजय अखाड़े के पास पूरी सड़क खुदी हुई है। यहां लाेगों को पैदल तक निकलने में दिक्कतें हो रही हैं। आवागमन के लिए यह प्रमुख मार्ग भी है। लोगों के मुताबिक दाे पखवाड़े से यही स्थिति है।
इतवारी वार्ड में कुम्हार गली में सड़क काे खाेदकर पहले खुला ही डाला गया। बाद में यहां पाइप डालकर बंद ताे किया गया है परंतु सड़क काे सीमेंट डालकर दाेबारा नहीं बनाया गया है। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
शुक्रवारी-शनीचरी वार्ड में सड़क खाेदकर डाल दी गई हैं। वार्ड मंे स्थिति ये है कि कहीं पर सड़कें लंबे समये से खुदी पड़ी हैं ताे जहां सड़क में पाइप लाइन डाल दी गई है, वहां उसे ऊपर से सीमेंट से कवर नहीं किया गया है।
20 जनवरी काे यह कहा था मुख्यमंत्री ने

मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने 20 जनवरी काे पीटीसी ग्राउंड में हुई सभा में कहा था- जो हमारी सड़कें खुद गईं। आपने कहा वाे कोई टाटा कंपनी का पैकेज है। कंपनी ने कोई एग्रीमेंट किया है तो हम तो उससे जब तक पाई-पाई वसूल नहीं कर लें, ये सरकार चुप नहीं बैठेगी। 25 कराेड़ रुपए उससे वसूल करके सागर की सड़काें के लिए देंगे। मेरे पास नगर निगम का एस्टीमेट आ गया है। बहुत ही जल्दी आपकी राशि आपकाे देंगे और उससे हम निश्चित रूप से राशि लेंगे।
मुख्यमंत्री से विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा था सागर में टाटा और सीवर वालों ने गजब काम किया। वार्डाें में हमारी माताएं बहनें जानती हैं कितना कष्ट हाे रहा है। मैं चाहता हूं सागर की सड़काें के जीर्णाेद्धार के लिए मुख्यमंत्री कम से कम 25 कराेड़ रुपए आवंटित करने की घाेषणा करेंगे। इसी के बाद मुख्यमंत्री ने यह घाेषणा की थी।​​​​​​​

60000 कनेक्शन हाेना है, 20000 घराें में जाेड़ सके

सीवर में बताने के लिए अभी तक दो काम ही पूरे हो सके हैं। जोन-3 क्षेत्र के 12500 घराें में कनेक्शन कर दिए गए हैं और यहां के पंप पर राेजाना 43 एमएलडी पानी फिल्टर किया जा रहा है। इसी प्रकार जो 210 किलोमीटर की लाइन बिछाई जाना थी, वह भी पूरी बिछा ली गई है। वहीं सीवर के 60 हजार कनेक्शन हाेना है। जबकि अब तक 20000 हजार घराें में ही कनेक्शन हाे सके हैं।

सीवर के काम की ऐसे बढ़ रही डेडलाइन

वर्कऑर्डर – जुलाई 2016
काम पूरा हाेना था- जुलाई 2019 तक
पहला एक्सटेंशन – जुलाई 2020 तक
दूसरा एक्सटेंशन – जुलाई 2021 तक
तीसरा एक्सटेंशन – जुलाई 2022 तक
चाैथा एक्सटेंशन – मार्च 2023 तक
पांचवां एक्सटेंशन – 31 दिसंबर 2023 तक
छठवां एक्सटेंशन – अभी तारीख तय नहीं हुई। ​​​​​​​

Top