You are here
Home > Uncategorized > अवाम के हाथ सिर्फ सब्जबाग, मेडिकल कॉलेजों का काम शुरू ही नहीं

अवाम के हाथ सिर्फ सब्जबाग, मेडिकल कॉलेजों का काम शुरू ही नहीं

भूमिपूजन हुआ…भूमि एक साल बाद भी चिह्नित नहीं, अधूरे भवनों का लाेकार्पण

भोपाल – विधानसभा चुनाव के पहले जिन भवनों और सड़कों का भूमिपूजन हुआ था, उनकी एक साल बाद भी नींव खुदना शुरू नहीं हो पाई है। कुछ भवनों के लिए तो जमीन ही चिह्नित नहीं हो पाई है। हाल यह है कि लोकार्पण हो गया और एक साल बाद भी भवन अधूरे पड़े हैं।
इतना ही नहीं, विदिशा नगरीय क्षेत्र में 89 करोड़ की लागत से वाटर सप्लाई सिस्टम चालू करने और गंजबासौदा में 80.90 करोड़ की लागत से रिंग रोड बनाने के लिए 2-2 बार शिलान्यास करवा दिया। दोनों प्रोजेक्ट का विस चुनाव से पहले 6 अक्टूबर 23 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिलान्यास किया।
इसके बाद अब लोकसभा चुनाव से पहले 29 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअली दोनों परियोजनाओं का शिलान्यास करवा दिया है, जबकि इनका निर्माण आज तक चालू नहीं हो पाया। ऐसे चार मेडिकल कॉलेज हैं, जिनका भूमिपूजन छह माह से एक साल पहले हो चुका है लेकिन अब तक एक ईंट नहीं रखी गई।
पिछले साल हुआ लोकार्पण
ये तस्वीर है दमोह के बेलाताल झील विकास प्रोजेक्ट के तहत बन रहे बहु-प्रयोजन हाॅल की जो अब तक अधूरा है। घिसाई और पेंटिंग का काम चल रहा है। खास बात यह है कि 6 अक्टूबर 2023 को इसका लोकार्पण हो चुका है।
एक नजर… कहीं जमीन नहीं तो कहीं बजट नहीं मिला
सागर -48 मंगल भवनों का भूमिपूजन, 15 के लिए भूमि ही नहीं मिली
सागर में 16 करोड़ की लागत से 48 मंगल भवन बनाने का भूमिपूजन 5 से 25 फरवरी 2023 के बीच विकास यात्रा के दौरान हुआ। प्रत्येक वार्ड में बनने वाले मंगल भवन की कीमत 34.75 लाख है। 24 का निर्माण पूरा होने को है। 9 के लिए जगह चिह्नित की है। 15 के लिए जगह ही नहीं मिल रही है। नगर निगम के ईई विजय दुबे का कहना है, जल्द ही जमीन उपलब्ध करा देंगे।
रायसेन-मेडिकल कालेज, स्टेडियम, खेल संस्थान सब अधर में
विधायक डाॅ. प्रभुराम चौधरी ने मेडिकल कालेज का भूमिपूजन किया था। पठारी गांव के पास 25 एकड़ जमीन भी आवंटित कर दी गई। काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। रायसेन में प्रदेश का पहला उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षण संस्थान, बेगमगंज में सीएम राइज स्कूल भवन और स्टेडियम का भी काम शुरू नहीं हुआ है। डॉ. चौधरी ने कहा कि मेडिकल कालेज के लिए वित्तीय स्वीकृति होना है।
मुरैना- मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी, टेंडर अब तक नहीं हुए
4 अक्टूबर 2023 को पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मेडिकल काॅलेज की आधारशिला रखी, लेकिन अब तक 254 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट के लिए बजट मंजूर नहीं हुआ। टेंडर न होने से काम शुरू नहीं हो पा रहा है। तोमर ने 4 अक्टूबर को अंबाह की सभा में केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास भी किया लेकिन यह प्रोजेक्ट भी अब तक शुरू नहीं हो सका।
टीकमगढ-मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन, अब तक जमीन ही तय नहीं
15 सितंबर 2023 को शिवराजसिंह चौहान ने मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया। कृषि कॉलेज की जिस जमीन को चिह्नित किया, उसके दावे-आपत्तियों के निराकरण का इंतजार नहीं किया। नतीजा कुछ लोग हाईकोर्ट चले गए और कॉलेज का काम शुरू नहीं हो सका। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया, जमीन तलाश की जा रही है।
अशोकनगर – 50 बेड के अस्पताल, क्रिटिकल केयर यूनिट का ऐलान अधूरा
विस चुनाव से पहले शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज के लिए नई बिल्डिंग का लोकार्पण तो कर दिया, लेकिन बिल्डिंग का निर्माण ही पूरा नहीं हो पाया। 1 अक्टूबर को शिवराज ने चंदेरी में 50 बेड का अस्पताल का भूमिपूजन किया, निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका। जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित करने का ऐलान भी अधूरा है।
भिंड – मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन के बाद एक ईंट भी नहीं रखी
शिवराज सिंह चौहान ने फरवरी 2023 में भिंड से विकास यात्रा की शुरुआत करते हुए ​यहां मेडिकल कॉलेज की घोषणा की। चुनाव से पहले वर्चुअली भिंड मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था। भिंड-इटावा रोड पर इसके लिए जमीन भी आवंटित की जा चुकी है, लेकिन अब तक यहां एक ईंट भी नहीं रखी गई है।

Top