You are here
Home > Uncategorized > अफसरों के घरों में नहीं लगाए स्मार्ट मीटर

अफसरों के घरों में नहीं लगाए स्मार्ट मीटर

आम उपभोक्ताओं को मीटर नहीं लगने पर कनेक्शन काटने का भय दिखा रहे

सागर – स्मार्ट मीटर नहीं लगवाया तो बिजली कनेक्शन कटवा देंगे… शहर के उन इलाकों के उपभोक्ताओं को ऐसी चेतावनी मिलने की शिकायत आम हो चली है, जहां मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी के साथ मिलकर निजी कंपनी के कर्मचारी पुराने मीटर बदलकर पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं। हालांकि कंपनी ने अभी पॉश क्षेत्र में रहने वाले अफसरों और जनप्रतिनिधियों के मकानों के मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर नहीं लगाए हैं।
शहर के ऑ​फिसर काॅलोनी और सिविल लाइंस के उन क्षेत्रों में पुराने मीटर लगे हैं, जहां अधिकारी और जनप्रतिनि​धि रह रहे हैं। शहर के वार्डों में मीटर बदलने का अभियान चल रहा है। मीटर बदलने को लेकर आ रही शिकायतों के पीछे कंपनी के अधिकारियों का तर्क है कि जो क्षेत्र बिजली चोरी के लिए बदनाम हैं, वहां मीटर पहले बदले जा रहे हैं।
दरअसल, साल दर साल बढ़ रहे लाइन लॉस को कम करने के लिए मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी पिछले 7 साल में चौथी बार घरेलू तथा काॅमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं के घरों और प्रतिष्ठानों के मीटर बदलवा रही है।
नगर संभाग में कुल 39 फीडर हैं। इन फीडरों में कुल 95000 छोटे-बड़े बिजली उपभोक्ता हैं। पहले चरण में 52 हजार उपभोक्ताओं के ​बिजली मीटर बदले जाना हैं। इन क्षेत्रों का चयन वरिष्ठ कार्यालय से हुआ है। पहले चरण में शहरी क्षेत्र के तिलकगंज, कटरा, खुरई रोड, सिविल लाइंस, तहसीली, गोपालगंज, भगवानगंज, काकागंज, बड़ा बाजार, मछरयाई, चकराघाट, रानीपुरा, बरियाघाट, सदर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जिन वार्डों में मीटर बदले जा रहे हैं वहां के उपभोक्ताओं का आरोप है कि किसी कारणवश मीटर बदलवाने से मना करने पर बिजली कनेक्शन काटने और बाद में पैसे लगने का भय दिखाया जा रहा है।

ऑफिसर कॉलोनी में 90 फीसदी स्मार्ट मीटर नहीं

शहर की ऑफिसर और जीएडी कॉलोनियों में अधिकारी वर्ग निवास करता है। यहां शत-प्रतिशत मकानों में स्मार्ट मीटर नहीं लगाए गए हैं। आॅफिसर और जीएडी कॉलोनी में न्यायाधीश, संयुक्त कलेक्टर, लोक स्वास्थ्य या​ंत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी और न्यायालयीन कर्मचारी निवास कर रहे हैं। यहां 90 फीसदी मकानों में पुराने मीटर ही लगे हैं।

स्मार्ट मीटर का हो रहा है विरोध, उपभोक्ता नाराज

शहर के कई इलाकों में स्मार्ट मीटर का उपभोक्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। बड़ाबाजार निवासी पंचम रैकवार का कहना है कि मीटर लगवाने से मना करने पर कर्मचारी कनेक्शन कटवा देने का भय दिखा रहे हैं। सिविल लाइंस निवासी नीरज तिवारी ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगते ही बिजली का बिल 20 हजार रुपए अधिक आया। जिसकी शिकायत अधिकारियों से की है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया है।

Top