You are here
Home > Uncategorized > कृषि मंत्री पटेल की ईडी, सीबीआई में शिकायत

कृषि मंत्री पटेल की ईडी, सीबीआई में शिकायत

हरदा के शिक्षक ने मंत्री पर लगाया शैल कंपनियों में करोड़ों का हवाला करने का आरोप

भोपाल – कृषि मंत्री कमल पटेल पर एक प्राइवेट शिक्षक ने हजारों करोड़ रुपए की शैल कंपनियों के संचालन का आरोप लगाया है। प्राइवेट शिक्षक ने इसकी शिकायत ईडी और सीबीआई को भी की है।
हरदा के रहने वाले शिक्षक आनंद जाट ने बताया कि कृषि मंत्री कमल पटेल तीन कंपनी (अमृता फर्टीलाइजर, प्रत्युषा फार्मर प्रोड्यूसर, दिव्यांका टेक्नो सॉल्युशन) का संचालन कर रहे हैं। रजिस्ट्रेशन में कंपनियों का जो काम बताया गया है वह काम संबंधित कंपनियों में नहीं हो रहा है। जाट का आरोप है कि मंत्री पटेल के परिजन, संबंधित कंपनियों में बतौर डायरेक्टर रजिस्टर्ड हैं।

दवा कंपनियों से मांगते हैं कमीशन

आनंद जाट ने मंत्री पटेल पर पेस्टीसाइड बनाने वाली दवा कंपनियों से कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इंदौर की दवा कंपनियों के संचालकों से हुई चर्चा के अनुसार कमीशन में मोटी रकम देने के कारण वह प्रोडक्ट की क्वालिटी कमजोर कर देते हैं। इससे किसानों को फसल पर कीटनाशक का उपयोग करने के बाद भी पेस्ट कंट्रोल नहीं हो पाता।

Top