You are here
Home > weather > कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में कई प्रदेशों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। जम्मू कश्मीर और पश्चिम भारत में आज ग्रीन अलर्ट वहीं तो उत्तराखंड और बिहार में ऑरेंज अलर्ट इसके साथ ही बाकी राज्यों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान इन राज्यों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं उत्तर भारत में गंगा नदी से सटे मैदानी इलाकों पर मानसून मेहरबान होने जा रहा है। अगस्त के पहले हफ्ते से इन क्षेत्रों में लगातार बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में तीन अगस्त तक लगातार बारिश की उम्मीद है। आज पटना, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीवान,गोपालगंज, सीमामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और सहरसा में अच्छी बारिश के आसार हैं। राज्य के बाकी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है। इसी तरह झारखंड के भी विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Top