You are here
Home > Uncategorized > न्याय मिलने में देर है लेकिन अंधेर नहीं, राहुल को राहत मिलने पर बोले नकुल नाथ

न्याय मिलने में देर है लेकिन अंधेर नहीं, राहुल को राहत मिलने पर बोले नकुल नाथ

सोमवार को कांग्रेस के सभी लोकसभा-राज्यसभा सांसद स्पीकर से मुलाकात कर राहुल की सदस्यता बहाल करने की मांग करेंगे

छिंदवाड़ा – राहुल गांधी पर आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि देश में न्याय मिलने में देर है लेकिन अंधेर नहीं है।मोदी सरनेम केस में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। सूरत कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने अब राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के साथ ही सुनाई गई सजा पर भी रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी.इस मामले को लेकर छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद स्पीकर से मुलाकात कर राहुल गांधी की सदस्यता को फिर से बहाल करने की मांग करेंगे। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आए हुए हैं। सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक बागेश्वर धाम का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिले सहित सभी पड़ोसी जिले के लोगों से उपस्थित होने के लिए सांसद नकुल नाथ ने अपील की है।

Top