You are here
Home > Uncategorized > प्रदेश में हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों का भविष्य है – कमलनाथ

प्रदेश में हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों का भविष्य है – कमलनाथ

शिवराज सिंह ने घोटाला और भ्रष्टाचार से आज प्रदेश की पहचान बनाई हुई है – कमलनाथ

मोहनखेड़ा, धार/ भोपाल – जय जोहार-जय आदिवासी का नारा देते हुए श्री कमलनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत की। श्री कमलनाथ ने कहा कि आज गोंडवाना की रानी दुर्गावती की जयंती है, मैं उन्हें प्रणाम करता हूं। मैं सभी आदिवासी महा-मानवों को प्रणाम करता हूं। टंट्या मामा को प्रणाम करता हूं। भगवान बिरसा मुंडा को प्रणाम करता हूं। रघुनाथ शाह को प्रणाम करता हूं। शंकर शाह को प्रणाम करता हूं। बादल भोई को प्रणाम करता हूं। भीमा नायक को प्रणाम करता हूं। खाज्या नायक को प्रणाम करता हूं।
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि मुझे यहां आपके बीच में आकर बहुत खुशी हुई है। लेकिन प्रियंका जी मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप ऐसे प्रदेश में आई हैं जो आज चौपट प्रदेश है।
श्री कमलनाथ जी ने कहा कि आज यह प्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है। चौपट रोजगार व्यवस्था, चौपट कृषि व्यवस्था चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था। आज प्रदेश की पूरी तस्वीर आपके सामने है। आज पूरा प्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है और जब मैं इन नौजवानों की ओर देखता हूं जो कि बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हैं तो मुझे बड़ी चिंता होती है कि इनका भविष्य क्या होगा?
उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवान और उनका भविष्य है। मैं स्वयं इस बात को मानता हूं कि आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों का भविष्य है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जी कहते हैं कि हर एक साल मैं एक लाख लोगों की भर्ती कर रहा हूं अभी 11 महीने पहले ही शिवराज सिंह ने कहा था कि 1 लाख भर्तियां होने वाली हैं। उन्होंने ने कहा कि एक करोड़ नौजवान मध्य प्रदेश में बेरोजगार हैं, इसलिए मध्य प्रदेश में आज सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों का भविष्य है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह सिंह से कहना चाहता हूं कि आप 1 लाख भर्तियां छोड़िए बल्कि जो रिक्त पद है केवल उन्हें ही भर दीजिए। लेकिन सच्चाई आप सभी को पता है आज प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। आज अपने प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का गवाह है या भ्रष्टाचार से पीड़ित है। प्रदेष में भ्रष्टाचार की ऐसी व्यवस्था बनाई हुई है कि पैसे दो और काम लो। अगर आप पैसे देते हैं तो 50 एकड़ जमीन होने के बावजूद भी आपका नाम गरीबी रेखा के नीचे हो जाता है। हर चीज में आज घोटाला है। पटवारी घोटाला हुआ। इन्होंने महाकाल को भी नहीं छोड़ा, महाकाल में भी घोटाला कर दिया, पोषण आहार का घोटाला हुआ, यहां आपके यहां के डेम बनाने में भी घोटाला हुआ। शिवराज सिंह ने घोटाला और भ्रष्टाचार से आज प्रदेश की पहचान बनाई हुई है। भ्रष्टाचार की व्यवस्था आज नीचे से लेकर ऊपर तक है। मैं शिवराज सिंह जी से बताना चाहता हूं कि आपने अपने 18 साल की सरकार में प्रदेष को क्या दिया? आपने बेरोजगारी दी, आपने भ्रष्टाचार दिया है, कोरोना काल में मौतें दी, माफियाराज दिया और आदिवासियों पर अत्याचार दिया। यह आदिवासी इलाका है और आपको पता है कि हमारा प्रदेश कैसा कलंकित हुआ है। आदिवासियों में सबसे ज्यादा अत्याचार पूरे देश में कहीं हुई हैं तो वह केवल मध्य प्रदेश में है और यह मेरा आंकड़ा नहीं है यह केंद्र सरकार का आंकड़ा है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि आज शिवराज सिंह जी को 18 साल बाद बहनें याद आई है, कर्मचारी याद आए हैं। क्योंकि चार-पांच हफ्तों में प्रदेश में चुनाव हैं लेकिन आपकी नौटंकी, नाटक करने और दिखावा करने की राजनीति बहुत हो गई। क्या शिवराज सिंह को प्रदेश में खाद और बीज के लिए भटकता हुआ किसान नहीं दिखता? क्या आप उसकी समस्याओं को सुन नहीं सकते? आपके ना तो कान चलते हैं ना ही आंखें चलती है। आपको यह बेरोजगार नौजवान नहीं दिखते? हां लेकिन शिवराज सिंह चौहान जी का मुंह बहुत चलता है। लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मुंह चलाने में और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर है। शिवराज सिंह ने 18 साल में इस प्रदेश को केवल धोखा दिया है।
श्री कमलनाथ नें कहा कि आज शिवराज सिंह जी अपने जेब में एक नारियल लेकर चलते हैं सड़क के उद्घाटन में जाते हैं तो नारियल तो नहीं फूटता, लेकिन सड़क फूट जाती हैं। आज शिवराज सिंह चौहान कि झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है। आज शिवराज सिंह चौहान की सच्चाई को पूरे प्रदेश ने पहचान लिया है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि मैं आपको बताना चाहूंगा कि 15 महीने हमने जो सरकार चलाई थी, उसमें हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया था। हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था। धार में ही हमने 82000 किसानों का कर्ज माफ पहली किस्त में ही किया कर था। हमने 100 यूनिट फ्री बिजली दी थी, हमने प्रदेश में 1000 गौशाला में बनाकर इतिहास बनाया था, तो कौन सा पाप किया, कौन सी गलती की थी? मैं आप सभी जनता से पूछना चाहता हूं इसमें मैंने क्या गलती की थी?
उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश पांच राज्यों से घिरा है लेकिन फिर भी जिसको तमिलनाडु और केरल में अपना सामान बेचना है वह अपनी फैक्ट्री को पंजाब और हरियाणा में लगता है किसी भी निवेशक को आज मध्य प्रदेश पर विश्वास नहीं है। मेरा यही प्रयास था कि हमारी एक अलग पहचान बने हमारी पहचान एक विकसित राज्य की बने। मैं बस इतना ही कह कर अपनी बात को समाप्त करूंगा लेकिन प्रियंका जी से कहूंगा कि आप इस बार धार आई हैं तो मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूं कि आप बार-बार मध्य प्रदेश आईये क्योंकि यहां की जनता आपसे बहुत प्रेम और आप पर बहुत विश्वास करती है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि 6-8 हफ्तों में जो चुनाव है, मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह केवल एक उम्मीदवार का चुनाव नहीं है। यह चुनाव केवल किसी पार्टी का नहीं है यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है। यह चुनाव हमारे मध्य प्रदेश के नौजवानों के भविष्य का है। मुझे आप सभी पर बहुत विश्वास है कि आप जब प्रदेश की सच्चाई की तस्वीर सामने रखेंगे तो आप केवल सच्चाई का साथ देंगे और अगर आप सच्चाई का साथ देंगे तो मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहेगा।

Top