You are here
Home > Uncategorized > भाजपा सरकार में दबंगों द्वारा आदिवासी वर्ग पर हो रहे हैं अत्याचार: रामू टेकाम

भाजपा सरकार में दबंगों द्वारा आदिवासी वर्ग पर हो रहे हैं अत्याचार: रामू टेकाम

आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का अनूपपुर जिले में हुआ भव्य स्वागत

भोपाल – अनूपपुर कोयलांचल की पुकार मध्य प्रदेश में लगातार आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेस ने आदिवासी स्वाभिमान यात्रा शुरू की है। मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और प्रदेश कांग्रेस आदिवासी विभाग के अध्यक्ष रामू टेकाम एवं आदिवासी महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चंद्रा सरवटे के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का आगमन आज अनूपपुर जिले में हुआ। यात्रा जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में अनूपपुर जिले के सांधा मोड़ से बाइक रैली निकाली गई, जहां से श्री विक्रांत भूरिया, रामू टेकाम, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सिंह, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, मोटरसाइकिल पर बैठकर सांधा मोड़ से अनूपपुर कलेक्ट्रेट, बस स्टैंड, मेन बाजार, रेलवे स्टेशन होते हुए इंदिरा तिराहे में पहुंचे और वहां इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नेताद्वय ने यात्रा का उद्देश्य, भाजपा सरकार में दबंगों द्वारा आदिवासी वर्ग पर हो रहे अत्याचार और भाजपा सरकार की आदिवासी विरोधी नीतियों को उजागर किया। उन्होंने बताया की यात्रा आदिवासी बाहुल 36 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी, यात्रा का समापन झाबुआ में 7 अगस्त होगा।
श्री भूरिया एवं श्री टेकाम ने अपने संबोधन में कहा कि देश के बेरोजगारों के साथ छल किया जा रहा है। पटवारी भर्ती में घोटाला किया गया, दलित-आदिवासियों को अपमानित किया जा रहा है। राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार ने देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। देश की संस्कृति को बचाने आदिवासी दलितों के सम्मान की रक्षा के लिए उन्हें जगाने और बीजेपी की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ यह यात्रा चल रही है। हमें जाति वर्ग, हिंदू-मुस्लिम में बांटा जा रहा है। जबकि हम सब भाईचारा से रहना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी हमें बांटना चाहती है हम इनके गलत इरादों को कामयाब नहीं होने देंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता सिंह, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, रेलवे इंटक जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्वानाथ सिंह, जय प्रकाश अग्रवाल, एहसान अली, राम अग्रवाल, जनपद सदस्य राधा सिंह, युवा महिला नेत्री भूमिया ओगरे, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राघवेन्द्र पटेल, प्रीतम कोल, युवा कांग्रेस नेता राजूराम पटेल, अनूप सिंह, मानवेन्द्र मिश्रा, आलोक सिंह, शिवम सराफ, विजय साहू, अमित धनवार, नदीम अली अशरफी सिरवन सिंह, जय प्रकाश पांडे, निखिल सोनी, रियाज अंसारी व अन्य युवा कांग्रेस, आदिवासी स्वाभिमान यात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नीरज द्विवेदी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती संध्या सिंह, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम, राजेश सोंधिया, प्रेम धारी सिंह, उमा धुर्वे, युसूफ खान सुफियान खान, अनूप सिंह, साकिर फारुकी, जयकरण सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, फूल सिंह, शिव शंकर शुक्ला, शीतल टेकाम, पीयूष शुक्ला और खिरोधर सोंधिया सहित भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता और आदिवासी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

Top