You are here
Home > Uncategorized > मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता व दोषियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर हो कठोर कार्यवाही : सुरेन्द्र चौधरी

मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता व दोषियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर हो कठोर कार्यवाही : सुरेन्द्र चौधरी

भोपाल/ सागर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सागर के ढाना में आयोजित सभा में जा रही बस से नरयावली विधान सभा क्षेत्र के ग्राम हफसिली निवासी हीरालाल पटेल की बस से कुचलने से हुई मौत की घटना की जानकारी लगते ही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी कांग्रेसजनों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां श्री चौधरी ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों तथा सागर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता तथा घटना के लिए जवाबदार लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग की। जिस पर जिला प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर मौजूद सागर एस.डी.एम विजय डेहरिया व अन्य आदि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व घटना के लिये दोषियों पर कार्यवाही तथा मृतक के आश्रित को नोकरी देने के आश्वासन दिया गया। श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सभा में जा रही बस से कुचलकर नरयावली विधान सभा क्षेत्र के ग्राम हफसिली निवासी स्व.हीरालाल पटेल की हुई मौत की यह इकलौती घटना नहीं है इस घटना के पूर्व विगत दिवस प्रधानमंत्री जी की सभा स्थल पर टेंट का कार्य कर रहे खुरई निवासी स्व.सचिन अहिरवार तथा बिजली का कार्य कर रहे ग्राम विदवास निवासी एम.पी ई व्ही के आउटसोर्स क

Top