You are here
Home > Uncategorized > राहुल गांधी बोले- मोदी वाली गारंटी नहीं चाहिए, मोदीजी ने पिछड़े, दलितों और आदिवासियों को मरवाया

राहुल गांधी बोले- मोदी वाली गारंटी नहीं चाहिए, मोदीजी ने पिछड़े, दलितों और आदिवासियों को मरवाया

देश में पिछड़ों की आबादी लगभग 50 प्रतिशत है, लेकिन दलितों को चलाने में इनकी कोई भूमिका नहीं

दौसा – राहुल गांधी ने रविवार (19 नवंबर) को राजस्थान में गोठड़ा (बूंदी) और दौसा में चुनावी सभा को संबोधित किया। ​​​​​​उन्होंने कहा कि भारत माता की जय का नारा लगता है, लेकिन ये भारत माता कौन है? मुझे पता लगाना है कि भारत माता में कौन-कौन लोग हैं। जिनसे भारत माता हैं वे आदिवासी कितने? गरीब कितने? अमीर कितने? मैं ये जानना चाहता हूं।
अगर हमें इस देश में मालूम ही नहीं कि गरीब कितने, अमीर कितने तो भारत माता की जय का मतलब क्या है। इसलिए इस देश को एक क्रांतिकारी काम करना है। हमें जातिगत जनगणना करवानी पड़ेगी। ​​​​​देश में पिछड़ों की आबादी लगभग 50 प्रतिशत है, लेकिन दलितों को चलाने में इनकी कोई भूमिका नहीं है।
देश को विधायक या सांसद नहीं चलाते। देश को सरकार के अफसर चलाते हैं। नेता चुनाव हारते हैं, लेकिन अफसर कभी बदला नहीं जाता। इसलिए मैंने पार्लियामेंट में सवाल पूछा नरेंद्र मोदी जी से कि आप अपने आप को ओबीसी कहते हो, लेकिन देश को जो 90 अफसर चलाते हैं उसमें से ओबीसी, द

Top