You are here
Home > Uncategorized > यह चुनाव देश के संविधान को बचाने का चुनाव है

यह चुनाव देश के संविधान को बचाने का चुनाव है

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले जीतू पटवारी

इंदौर – कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम के समर्थन मे विधानसभा क्षेत्र क्र 2 मे इंदौर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, पार्षद राजू भदौरिया के नेतृत्व में कार्यकर्त्ता सम्मलेन आयोजित किया गया।इस कार्यकर्त्ता सम्मलेन को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 2024 का यह चुनाव देश के संविधान को बचाने का चुनाव है आज बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है मैं उनको नमन करके आपको याद दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस ने बाबा साहब के लिखे हुए संविधान की रक्षा करते हुए समावेशी विकास पर जोर दिया परंतु मोदी सरकार इसके विपरीत जाकर आज तानाशाही हुकूमत की ओर आगे बढ़ रही है अगर 2024 में फिर सत्ता में आ गए तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे देश में भी लोकतंत्र सिर्फ नाम के लिए रह जाएगा और भारत में चीन फ्रांस और रशिया की तरह तानाशाही सरकार का राज होगा आपसे बोलने की आजादी छीन ली जाएगी मोदी सरकार में आप अपने न्याय और अधिकारों की मांग नहीं उठा पाएंगे इसका जीता जागता उदाहरण आप सभी के सामने जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। विपक्षी नेताओं पर ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का दबाव डाला जा रहा है। जब वही विपक्षी नेता भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो अचानक भ्रष्टाचार की बात बंद हो जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन नेताओं पर हजारों करोड़ के घोटाले के आरोप लगाते हैं, उन नेताओं के भाजपा में जाने के बाद भ्रष्टाचार का मामला बंद हो जाता है। विपक्ष के वह सभी नेता जिसे भाजपा शैतान बताती है वह भाजपा मे जाते ही साधु बन जाते है।

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि काला धन वापस लेकर आऊंगा भ्रष्टाचार पर बोलते हैं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा वहीं दूसरी और उनकी की भ्रष्टाचार को लेकर सारी बातें खोखली हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड योजना के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्ट लोगों से चंदा लिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पता चला कि मोदी सरकार द्वारा कंपनियों को ठेका दिया गया और भाजपा ने उन्हीं कंपनियों से चंदा लिया। कंपनियों पर जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की, फिर उन्हीं कंपनियों से भाजपा ने चंदा लिया। इससे बड़ा भ्रष्टाचार कोई नहीं हो सकता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं संविधान बचाने का चुनाव है। जो जो मतदाता संविधान बचाना चाहता है वो कांग्रेस का साथ दें क्योकि लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए कांग्रेस की सरकार ज़रूरी है। हमारे नेता श्री राहुल गांधी ने हजारों किलोमीटर की पदयात्रा कर भारत वासियों के न्याय और अधिकार की लड़ाई लड़ी है। हम मोदी जी की तरह जुमलों की बारिश नहीं करते है जो कहते है कर के दिखाते है। हमारी केंद्र मे सरकार बनते ही देश की महिलाओं का ₹100000 प्रति वर्ष की सहायता देते हुए आर्थिक रूप से सशक्तिकरण करेंगे प्रत्येक परिवार की महिला को महालक्ष्मी बनाएंगे। आधी आबादी को पूरा हक देंगे : केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण सुनिश्चित करेंगे। आशा -उषा , मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज़्यादा सैलरी, दोगुने सरकारी योगदान से देंगे। श्रमिक भाइयो की दैनिक मजदूरी 400 रुपए, मनरेगा में भी लागू करेंगे। ⁠सभी मजदूर परिवारों को स्वास्थ्य अधिकार देते हुए 25 लाख रुपए का हेल्थ-कवर- और मुफ़्त इलाज़ मिलेगा। ⁠असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा के साथ सामाजिक सुरक्षा देंगे। मुख्य सरकारी कार्यों में कांट्रैक्ट सिस्टम मजदूरी बंद करेंगे। इसके साथ ही श्री वर्मा ने कहा की कांग्रेस पार्टी कि देश में सरकार बनते ही दी गई यह 5 गारंटी देश को बदहाली से उभारने में सार्थक होगी : युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय,श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय,का जिक्र किया।

इंदौर संसदीय सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने कहा कि निरंकुश सत्ता तानाशाही हुकूमत की ओर बढ़ती है। अपने इंदौर से बीजेपी को 9 कि 9 विधायक चुन कर दिए परंतु आपने अपने न्याय और अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली आवाज को खामोश कर दिया। कुछ दिन पूर्व आपने इंदौर नगर निगम की तानाशाही पूर्ण रवैया को देखा होगा जिन शहीदों के नाम पर बीजेपी वोट मांगती है उन्ही सैनिक परिवारों के मकान पर इंदौर का नगर निगम हमला बुलडोजर लेकर खड़ा हो गया था। जब कोरोना काल में लोग इलाज के लिए दर-दर भटक रहे थे अस्पतालों में पलंग के लिए भटक रहे थे रेमेडीज सीवर इंजेक्शन के लिए भटक रहे थे परिवारों के पास खाने के राशन सामग्री उपलब्ध नहीं थी तब कांग्रेस मैदान में थी इंदौर के सांसद शंकर लालवानी तब ऑक्सीजन से भरे टैंकर को खड़ा रख आरती उतार रहे थे। 1 मिनट से भी कम समय किसी मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो तो सोचिए उसका क्या हाल होता भाजपा के नेता घंटो ऑक्सीजन की कमी झेल रहे शहर में ऑक्सीजन टैंकर को खड़ा रख भोंडा प्रदर्शन कर रहे थे। मैंने आज तक इतना निष्क्रिय सांसद अपने जीवन में नहीं देखा। मैं इस मंच से खुली चुनौती देता हूं सांसद शंकर लालवानी को की वह अपने द्वारा किए गए 10 विकास कार्यों के नाम बता दे वह सिर्फ आपको घोषणाएं गिनवा सकते हैं जो कागजों और विज्ञापनों तक ही सीमित है।

विधानसभा क्षेत्र क्र 2 आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन मे मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, युवा कांग्रेस नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह, इंदौर लोकसभा प्रभारी विपिन वानखेड़े, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा, पंडित कृपा शंकर शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद टंडन, वरिष्ठ नेता राजेश चौकसे, म.प्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री अफसर पटेल, प्रवक्ता अमित चौरसिया उपस्थित थे।

Top