You are here
Home > Uncategorized > सागर के खुरई में दलित युवक की हत्या के दोषियों को बचाने भाजपा पूरी ताकत लगा रही है – सी.पी. मित्तल

सागर के खुरई में दलित युवक की हत्या के दोषियों को बचाने भाजपा पूरी ताकत लगा रही है – सी.पी. मित्तल

सागर से खुरई में जो भाजपा के मंत्री हैं, दोषियों को बचाने में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं, क्योंकि दोषी उनके बहुत करीबी हैं

भोपाल – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मप्र के सह प्रभारी सी.पी. मित्तल विगत दिनों सागर के खुरई में दबंगों द्वारा हुई दलित युवक की हत्या और मृतक की मां को निर्वस्त्र करने की घटना की वस्तुस्थिति जानने सागर पहुंचे थे, वहां पर उन्होंने वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और सागर के प्रभारी अवनीश भार्गव भी उनके साथ सागर गये थे।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुये श्री मित्तल ने कहा कि दलित युवक की मार-मार कर हत्या कर दी गई, जिस तरह मप्र में इस प्रकार की घटनाएं लंबे समय से देखने में आ रही है। लेकिन यह घटना देश को शर्मसार करने वाली घटना है जिस दलित बेटे की हत्या कर दी गई, हमले के दौरान मां युवक को बचाने आई तो दबंगों ने मां को निवस्त्र कर दिया गया, यह घटना बहुत अशोभनीय है, घटना में शामिल आरोपियों द्वारा 2019 में मृतक की बहन के साथ छेड़छाड़ की गई थी, उसका मृतक की बहन ने छेड़छाड़ का विरोध किया था और आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करायी थी, उसी का बदला लेने के लिए गुंड़ों द्वारा लगातार उस परिवार को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, केश को वापिस लेने के लिए अपराधि समय-समय पर प्रताड़ित करते रहें, उन्हें धमकियां देते रहे। दबंगों द्वारा दलित परिवार, रिश्तेदारों और करीबियों पर झूठे आरोप लगाये गये। इस घटना में जो भी दोषी है उन पर कार्यवाही की जाये। प्रशासन, सरकार और सागर से खुरई में जो भाजपा के मंत्री है, दोषियों को बचाने में अपनी पूरी ताकत लगा रहे है, क्योंकि दोषी उनके बहुत करीबी है। हमारी मांग है कि दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।
श्री अवनीश भार्गव ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष, सरपंच तक घटना में शामिल है। मुख्य अपराधी की आज तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। आरोपियों द्वारा 2019 पर पीड़ित पर लगातार केस लगाया जा रहा है। घटना के दिन तीन से चार घंटे तक दबंगों का तांडव चलता रहा। आरोपियांे द्वारा पीड़ित का घर पूरी तरह तोड़ दिया गया, घर के पशु पक्षियों, जानवरों को मारा गया, मानवता को शर्मसार किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं गुंडों को जमीन में गाड़ दूंगा, लेकिन इस घटना में किसी आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है। भूपेन्द्र सिंह जरा जरा में कहते हैं आरोपियों के मकान गिरा दिये जायेंगे, लेकिन आज तक मकान नहीं गिराया गया। आरोपी पीड़ित के घर से खाने पीने तक का सामान उठा ले गये। प्रशासन द्वारा परिवार को कोई सहायता

Top