You are here
Home > Uncategorized > सागर में बोले पटवारी-BJP के खाते में निकला काला धन

सागर में बोले पटवारी-BJP के खाते में निकला काला धन

कांग्रेस प्रत्याशी बुंदेला की नामांकन रैली में नुक्कड़ सभा में संबोधन

सागर – लोकसभा चुनाव के चलते शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी सागर पहुंच गए । वे सागर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा की नामांकन रैली में शामिल हुए। रैली में सागर व विदिशा जिले के पार्टी पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता शामिल हुए। यहां नुक्कड़ सभा का में प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह समेत अन्य दोपहर 1 बजे सागर पहुंचे। हेलीपैड से कार्यक्रमस्थल बस स्टैंड के पास पहुंचे। जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा मुंह अब भाजपा के नेताओं से ज्यादा चलना चाहिए। बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार, महंगाई कम हुई क्या? घर-घर जाकर सभी कार्यकर्ता लोगों से यह सवाल करें। चायना ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है। यह बात उनके मंत्री ने ही स्पष्ट की है।
उन्होंने भाजपा पर निशान साधते हुए कहा कि वे कहते थे कि हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे। किसी के खाते में आए क्या? बेरोजगारी, महंगाई कम हुई क्या? उनका कहना था कि कांग्रेस नेता का काला धन बैंक में है। लेकिन अब तक काला धन नहीं आया। एसबीआई की लिस्ट आई तो पता चला कि काला धन भारतीय जनता पार्टी के खाते में था। मोदी जी कहते हैं कि मेरे आगे कोई नहीं, पीछे कोई नहीं। न खाऊंगा और न खाने दूंगा। लेकिन जब एसबीआई की लिस्ट आई तो 500 करोड़ रुपए भाजपा के खाते में निकले। भाजपा यह नहीं बता पाई कि यह पैसा कहां से आया। उनसे पूछा तो कहने लगे कि हमारे ऑफिस के सामने कोई इलेक्टोरल बॉन्ड फेंक गया था।

Top