You are here
Home > Uncategorized > कराहल में हुई BJP की बैठक में हंगामा

कराहल में हुई BJP की बैठक में हंगामा

मंच से नाम नहीं बोलने पर जिलाध्यक्ष पर भड़के पूर्व MLA सीताराम

श्योपुर – श्योपुर जिले के कराहल में हुई बीजेपी की बैठक में हंगामा हो गया। मंच से नाम नहीं बोलने पर जिलाध्यक्ष पर पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी भड़क गए। श्योपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी शिवमंगल सिंह के सामने पार्टी के पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी अपनी ही पार्टी के जिलाध्यक्ष से भिड़ गए। उन्होंने जिलाध्यक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए उनके साथ जमकर गाली-गलौज कर दी। फिर लड़ने के लिए कुर्सी से खड़े हो गए। गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व विधायक को पकड़ लिया और समझाइश देकर मामला शांत करा दिया। इस वजह से हंगामा शांत हो गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला आदिवासी विकासखंड मुख्यालय कराहल का है, जहां मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए आए थे। इसी दौरान भाजपा नेताओं ने लोकसभा प्रत्याशी के स्वागत और कार्यकर्ताओं से परिचय व चुनावी रणनीति को लेकर एक बैठक आयोजित की, जिसमें श्योपुर भाजपा के कई नेता भी शामिल हुए। इस दौरान मंच पर नाम संबोधन में विजयपुर के पूर्व भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी का नाम संबोधित नहीं किया गया। उन्हें पूर्व विधायक होते हुए भी पार्टी की बैठक में कोई सम्मान नहीं मिला।इससे पूर्व विधायक सीताराम नाराज हो गए और कुर्सी से खड़े होकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट पर भड़क उठे और गाली-गलौज भी करने लगे।
अब वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस इसे भाजपा का असली चेहरा बता रही है और आदिवासी और अन्य पिछड़े सभी वर्गो का सम्मान सिर्फ कांग्रेस द्वारा किए जाने की बात कह रहे हैं। इस बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट और भाजपा जिलाध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई है।

Top