You are here
Home > Uncategorized > एंबुलेंस फर्जीवाड़ा:जांच टीम ने कंपनी और भोपाल एनएचएम से मांगी जानकारी

एंबुलेंस फर्जीवाड़ा:जांच टीम ने कंपनी और भोपाल एनएचएम से मांगी जानकारी

जय अंबे इमरजेंसी सर्विस और भोपाल (एनएचएम) से भी जानकारी मांगी

ब्यावरा – 108 एंबुलेंस के फर्जीवाड़े की जांच कर रही कलेक्टर हर्ष दीक्षित की टीम में शामिल डिप्टी कलेक्टर सुशील कुमार ने पड़ताल शुरू कर दी है। प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जय अंबे इमरजेंसी सर्विस और भोपाल (एनएचएम) से भी जानकारी मांगी है। दैनिक भास्कर ने राजगढ़ जिले में 108 एंबुलेंस के फर्जीवाड़े को उजागर कर बताया था कि किस तरह से मरीजों के साथ छल किया जा रहा है।
1 मार्च को राजगढ़ जिले के 108 एंबुलेंस ड्राइवरों ने हड़ताल की। ड्राइवरों ने कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि कंपनी की ओर से फर्जी इवेंट बनाकर एंबुलेंस दौड़ाने के लिए कहा जाता है। दैनिक भास्कर ने 108 एंबुलेंस फर्जीवाड़े का खुलासा किया तो कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर की टीम बनाकर जांच शुरू करवाई है। जांच कर रहे डिप्टी कलेक्टर की जानकारी में आया है कि हड़ताल के दौरान ड्राइवरों ने फर्जी इवेंट बनाकर एंबुलेंस दौड़ाने की शिकायत की थी तो कंपनी की ओर से इनसे शपथ पत्र लिए गए हैं। तहसीलदार ने जिला अस्पताल में जांच की है।

Top