You are here
Home > Uncategorized > बेतवा किनारे लावारिस पड़े मिले सैकड़ों आधार कार्ड:लोगो में आक्रोश

बेतवा किनारे लावारिस पड़े मिले सैकड़ों आधार कार्ड:लोगो में आक्रोश

पोस्ट ऑफिस के अधिकारी ने जब्त कर कहा- जांच कर करेंगे कार्रवाई

विदिशा – विदिशा में बेतवा नदी के किनारे सैकड़ों आधार कार्ड पड़े मिले हैं। जिसको देखकर लोग हैरान हो गए। जहां एक तरफ लोगों को समय पर आधार कार्ड नहीं मिल पा रहे वहीं दूसरी ओर इतनी बड़ी संख्या में आधार कार्ड लावारिस पड़े होने से उनमें नाराजगी है। लोगों ने इस लापरवाही पर दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ में कार्रवाई की मांग की।
दरअसल बेतवा नदी पर श्रमदानी रोज की तरह आज भी श्रमदान करने के लिए पहुंचे थे। मदन उद्यान में जब श्रमदानी श्रमदान कर रहे थे तो देखा उद्यान के बगल में कचरे के ढेर में सैकड़ों आधार कार्ड पड़े मिले थे।
आधार कार्ड की जानकारी कचरे में पड़े होने की बात पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोग अपने-अपने परिचितों के आधार कार्ड खोजने लगे। लोगों का कहना है डाक विभाग की ये बड़ी लापरवाही है। पोस्टमैन को ये आधार कार्ड घरों में पहुंचाने चाहिए, लेकिन, कर्मचारियों ने आधार कार्ड को कचरे में फेंक दिया।
लोगों का कहना है कि आधार कार्ड से बैंकिंग, मोबाइल फोन की सिम और सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं मिलती है। यही आधार कार्ड गलत हाथों में पहुंच जाता है तो वो उसका दुरुपयोग हो जाता है। ये विभाग की लापरवाही है।
वहीं आधार कार्ड मिलने की जानकारी लगते है ही पोस्ट ऑफिस के एक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सारे आधार कार्ड को जब्त कर लिया। उनका कहना है कि आधार कार्ड मिलने की जानकारी मिली थी तो बेतवा नदी पहुंचकर सारे आधार कार्ड जब्त कर लिए हैं। इस मामले की जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Top