You are here
Home > Uncategorized > एम्स में सीटी स्कैन और बोन स्कैन जैसी जांच के लिए मरीजों को करना पड़ रहा

एम्स में सीटी स्कैन और बोन स्कैन जैसी जांच के लिए मरीजों को करना पड़ रहा

मर्ज से ज्यादा जांच का दर्द, 3 महीने तक इंतजार

भोपाल – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल आने वाले मरीजों को जांच से लेकर ऑपरेशन तक के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। एमआरआई, सीटी स्कैन सहित अन्य जांचों के लिए 3-4 महीने तो मेजर ऑपरेशनों के लिए भी 1 महीने तक इंतजार करना आम बात हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ हमीदिया अस्पताल में तो जांच के लिए 25 से ज्यादा मशीने बंद पड़ी हैं। मरीजों को मर्ज से ज्यादा दर्द जांच कराने में हो रहा है।
एम्स में इलाज कराने आए राजगढ़ निवासी मरीज राजेश चौहान ने बताया कि जो जांचें बाजार में महंगे दामों पर होती हैं, वे एम्स में रियायती दरों पर हो जाती है। लेकिन यहां महीनों इंतजार करना पड़ता है। वहीं हमीदिया में रायसेन से इलाज कराने आए सुनील बिल्लौरे का कहना है कि यहां तो ऑपरेशन के लिए भी बाहर से सामान लाना पड़ रहा है। कार्डियोलॉजी विभाग में तो टीएमटी सहित अन्य मशीनें बंद पड़ी हैं।

Top