You are here
Home > Uncategorized > BSP के मध्यप्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने MP में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े किए

BSP के मध्यप्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने MP में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े किए

बहुजन समाज पार्टी पूरी ताकत के साथ इस बार मैदान में

भोपाल – बहुजन समाज पार्टी (BSP) के मध्यप्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने MP में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, हास्यास्पद बात यह है कि यहां के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से आप लॉ एंड ऑर्डर पर बात करेंगे तो वे कोई जवाब नहीं देंगे। गृहमंत्री पिक्चर के मामले में बहुत शौकीन हैं। मूवीज देखते हैं। हीरो – हीरोइन के कपड़े देखते हैं। इसके बारे में जवाब देंगे, लेकिन कानून का राज यहां कैसे स्थापित हो, इस पर जवाब नहीं देंगे।
MP में आदिवासी पर पेशाब किया जाता है। बहुजन समाज पार्टी पूरी ताकत के साथ इस बार मैदान में है। BJP को उम्मीदवार नहीं मिल रहे, दूसरी पार्टी के नेताओं, कर्मचारियों को इस्तीफे दिलवाकर प्रत्याशी बना रही है।रामजी गौतम ने कहा कि बहुत जल्द एक बहुत बड़ा धमाका बहुजन समाज पार्टी करने वाली है। जल्द से जल्द उसे जारी करने वाले हैं। मप्र की सभी 230 सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे। दो चरणों या तीन चरणों में हमारी लिस्ट आएगी। हमारे बीच में बहुत जल्द राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी आने वाले हैं। उनकी अगली मीटिंग अक्टूबर में प्रस्तावित है।

Top